10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Budget 2022: वित्त मंत्री अजीत पवार ने पेश किया बजट, स्टार्ट-अप के लिए 100 करोड़ आवंटित

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम अजीत पवार ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट (Maharashtra Budget 2022-23) पेश किया. वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र 1 ट्रिलियन अमरीकी डालर की अर्थव्यवस्था वाला पहला राज्य होगा.

Maharashtra Budget 2022 महाराष्ट्र के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम अजीत पवार ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट (Maharashtra Budget 2022-23) पेश किया. वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र 1 ट्रिलियन अमरीकी डालर की अर्थव्यवस्था वाला पहला राज्य होगा. प्रदेश के कई जिलों में महिलाओं के लिए अस्पताल खोले जाएंगे. अजीत पवार ने कहा कि स्टार्ट-अप के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

सभी ट्रांसजेंडरों को पहचान पत्र और राशन कार्ड जारी करने का निर्णय

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा कि दिवंगत भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर कलिना विश्वविद्यालय में स्थापित होने वाले संगीत विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. राज्य सरकार ने राज्य में सभी ट्रांसजेंडरों को पहचान पत्र और राशन कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है. अजीत पवार ने कहा कि इस वर्ष से छत्रपति संभाजी महाराज वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे.


किसानों को मिलने वाले 50 हजार अनुदान को बढ़ाकर 75 हजार किया गया

बता दें कि यह दूसरा बजट है जिसे महा विकास अघाड़ी पार्टी सदन में पेश कर रही है. बजट को और भी अधिक उत्सुकता से देखा जा रहा है, क्योंकि इसके ठीक 6 माह बाद राज्य में नगरपालिका चुनाव होने वाले हैं. कोरोना की सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र ने इस साल के बजट में गरीब किसानों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया है. साथ में उद्योग जगत को सहूलियत देने के ऐलान के साथ 3 लाख 30 हजार नौकरी देने का दावा भी किया है. नियमित कर्ज चुकाने वाले किसानों को मिलने वाले 50 हजार अनुदान को बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel