34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मौसम विभाग के खिलाफ कोर्ट जाएंगे किसान नेता, कहा- गलत पूर्वानुमान से उठाना पड़ा नुकसान

MP Farmer Leader Threatens To Move Court मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के किसान नेताओं ने मौसम विभाग पर गलत पूर्वानुमान जारी करने का आरोप लगाया है. किसान नेताओं का कहना है कि मौसम विभाग ने गलत पूर्वानुमान के कारण हाल के दिनों में उन्हें फसलों का नुकसान उठाना पड़ा है.

MP Farmer Leader Threatens To Move Court मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के किसान नेताओं ने मौसम विभाग पर गलत पूर्वानुमान जारी करने का आरोप लगाया है. किसान नेताओं का कहना है कि मौसम विभाग ने गलत पूर्वानुमान के कारण हाल के दिनों में उन्हें फसलों का नुकसान उठाना पड़ा है. चेतावनी देते हुए किसान नेताओं ने कहा है कि वे इस मामले में कोर्ट केस दायर करने पर विचार कर रहे हैं.

आईएमडी पर विश्वास नहीं कर सकते किसान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान नेताओं ने कहा कि वे आईएमडी की गलत भविष्यवाणी को लेकर कोर्ट जाने पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा. वहीं, उज्जैन में रहने वाले एक किसान नेता ने कहा कि मौसम विभाग के अनुमान के आधार पर बुआई की तैयारी की जाती है. लेकिन, गलत भविष्यवाणियों के कारण उनके द्वारा बोई गई फसलों को नुकसान हुआ. जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उज्जैन जिले में 300-400 हेक्टेयर भूमि में बुआई नहीं हो पाई. ऐसे में किसान आईएमडी पर विश्वास नहीं कर सकते हैं.

मिल रही सूचनाओं की सच्चाई का ध्यान रखना चाहिए : वैज्ञानिक

वहीं, मीडिया रिपोर्ट में इस पूरे प्रकरण पर मौसम विभाग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के हवाले से बताया गया है कि ऐसी संभावना है कि किसान भ्रमित हो रहे हों, क्योंकि एक निजी मौसम एजेंसी ने इस वर्ष जल्द मानसून का पूर्वानुमान जारी किया था. जबकि, आईएमडी ने इसके उलट अनुमान जारी किया था. उन्होंने कहा कि किसानों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें जो सूचनाएं मिल रही उसमें कितनी सच्चाई है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें