-
अभिनेता प्रकाश राज ने अपने तरकश से छोड़े तीखे बोल के तीर
-
अभिनेता ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किया पोस्ट
-
पहले भी प्रकाश राज ने मोदी सरकार के फैसलों पर जताई है नाराजगी
नई दिल्ली : एलपीजी गैस सिलेंडर की चार दिनों के दौरान दूसरी बार कीमत बढ़ाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जहां विपक्ष के कटाक्ष का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अभिनेता प्रकाश राज ने भी अपनी तरकश से तीखे बोल के तीर छोड़े हैं. प्रकाश राज ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में रसोई गैस की कीमतों का जिक्र करते हुए लिखा है कि नागरिकों पर अत्याचार हो रहा है. सरकार को शर्म आनी चाहिए.
इसके साथ ही, अभिनेता प्रकाश राज ने रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों का एक चार्ट भी शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि बीते तीन महीने में गैस की कीमतों में 225 रुपये प्रति सिलेंडर इजाफा किया गया है. अभिनेता की ओर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम को लेकर किए गए ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की जा रही है.
this is too CRUEL on citizens. SHAME ON this government #justasking pic.twitter.com/mQxwouUMf7
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 2, 2021
बता दें कि यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है कि अभिनेता प्रकाश राज केंद्र की मोदी सरकार पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसके पहले भी केंद्र सरकार के कई फैसलों को लेकर उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
गौरतलब है कि देश में पिछले चार दिनों के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के दाम में दूसरी दफा इजाफा किया है. इससे पहले फरवरी महीने में रसोई गैस की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में अब 14.2 किलो के सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो गया है. अभी तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक गैस सिलेंडर 794 में दिया जा रहा था. इसके पहले, देश में 15 फरवरी को 50 रुपये और चार फरवरी को 25 रुपये सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे.
Posted by : Vishwat Sen