LPG Price 1 March 2023: मार्च का महीना शुरू हो चुका है और होली के ठीक पहले घरेलू सिलेंडर महंगा हो गया है. इसपर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आयी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ‘लूट के फरमान’ कब तक जारी रहेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने ट्विटर वॉल पर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए. जनता पूछ रही है- अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान? कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!
कहां कितनी हुई कीमत
यहां चर्चा कर दें कि 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये हो गयी है. पहले राजधानी में 1,053 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलता था. मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 की जगह 1102.5 रुपये में जबकि कोलकाता में 1079 की जगह अब 1129 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा. चेन्नई में 1068.50 रुपये की जगह आज से 1118.5 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगा.
हर महीने की एक तारीख को समीक्षा
यहां चर्चा कर दें कि LPG सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए महीने का पहला दिन खास होता है. दरअसल इस दिन तेल कंपनियां समीक्षा करती है और LPG सिलेंडर की कीमत पर फैसला लेती है. यानी महीने के पहली तारीख को या तो LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ती है या घटती है.