17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : ओडिशा में लागू होगा यूपी का फार्मूला, भाजपा ने बनाया ये खास प्लान

Lok Sabha Election 2024 : भाजपा के प्रदेश महासचिव महापात्र ने कहा है कि ओडिशा में सफलता पाने के लिए यहां उत्तर प्रदेश का फॉर्मूला भी लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि इस साल के पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

Lok Sabha Election 2024 : अभी साल 2022 चल रहा है लेकिन सभी पार्टियां अगले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां कर रही हैं. ओडिशा में बीजद को चुनौती देना आसान नहीं है लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर यहां भाजपा अपने प्लान पर काम कर रही है. ओडिशा भाजपा के इंचार्ज सुनील बंसल ने भाजपा को ज्यादा सीटें दिलाने का ब्लू प्रिंट तैयार किया है. बताया जा रहा है कि भाजपा की ओर से पांच सूत्री फार्मूला तैयार किया गया है जिसे भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ शेयर किया जाएगा.

अमित शाह ने दिया है टास्क

इस संबंध में न्यूज 18 ने खबर प्रकाशित की है जिसके अनुसार ओडिशा भाजपा के इंचार्ज बंसल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है. बंसल ने समीर मोहंती और भाजपा महासचिव गोलक महापात्र से पार्टी की सांगठनिक स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. यदि आपको याद हो तो बंसल ने 8 अगस्त को अपने ओडिशा दौरे के दौरान पार्टी नेताओं को अमित शाह द्वारा दिये गये कार्यों और उनके कार्यान्वयन के बारे में भी चर्चा की थी.

पांच सूत्री कार्यक्रम में क्या है

पार्टी नेताओं के लिए ओडिशा भाजपा के इंचार्ज बंसल ने जो पांच सूत्री फॉर्मूला तैयार किया है उसमें राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन, बूथ स्तर पर अधिक पार्टी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करना, मोदी सरकार की सफलता का संदेश लोगों तक पहुंचाना, पार्टी के खिलाफ कार्रवाई शामिल है. ओडिशा में यूपी के फॉर्मूले को लागू करने की बात कही गयी है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ? जानें कहां से
निकाय चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं

भाजपा के प्रदेश महासचिव महापात्र ने कहा है कि ओडिशा में सफलता पाने के लिए यहां उत्तर प्रदेश का फॉर्मूला भी लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि इस साल के पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इस वजह से पार्टी की चिंता बढ़ी हुई है. यही वजह है कि प्रदेश प्रभारी बंसल भाजपा के विधायकों और सांसदों और अन्य अधिकारियों के साथ आमने-सामने चर्चा कर रहे हैं.

जेपी नड्डा का दौरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जुएल ओराम ने कहा है कि हम 2024 के चुनावों के लिए रेडी हैं और एक मिशन के साथ हमारे कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. पार्टी ओडिशा सरकार की विफलता के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. भाजपा किसी भी हाल में प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सितंबर के अंतिम सप्ताह में ओडिशा का दौरा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें