22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के 4 शहरों में लॉकडाउन, आज आधी रात से कल रात 10 बजे तक 3700 ट्रेनें रद्द

कोरोना वायरस से जंग जारी है. शुक्रवार को भारत में एक दिन में सबसे अधिक 50 नये मामले सामने आये. इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 223 पहुंच गयी है. इन संक्रमितों के संपर्क में आये 6700 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है.

नयी दिल्ली/ मुंबई : कोरोना वायरस से जंग जारी है. शुक्रवार को भारत में एक दिन में सबसे अधिक 50 नये मामले सामने आये. इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 223 पहुंच गयी है. इन संक्रमितों के संपर्क में आये 6700 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. वायरस को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र , पुणे, नागपुर व पिंपरी-चिंचवाड़ में 31 मार्च तक सभी कार्यस्थल बंद करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस दौरान अनिवार्य सेवाएं चालू रहेंगी. दिल्ली में भी सभी मॉल बंद करने की घोषणा की गयी है. सभी गैर जरूरी सेवाओं को 31 मार्च तक स्थगित किया गया है.

इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाने के लिए जनता कर्फ्यू के आह्वान का अनुपालन करें. इस दौरान कोई भी यात्री रेलगाड़ी शनिवार आधी रात से रविवार रात 10 बजे तक अपने प्रस्थान स्थल से रवाना नहीं होगी, जबकि उपनगरीय सेवाएं जनता कर्फ्यू के दौरान न्यूनतम रहेंगी. इस दौरान करीब 3700 ट्रेनें अपने प्रस्थान स्थल से रवाना नहीं होंगी.

सेना की पहल

सैन्य मुख्यालय के 35% अधिकारी और 50% जेसीओ 23 मार्च से एक सप्ताह के लिए घर से काम करेंगे.

आर्मी में जो लोग पहले से छुट्टी पर हैं, उनकी छुट्टी 15 अप्रैल तक बढ़ाने को कहा गया है.

आर्मी मेडिकल कोर को छोड़कर बाकी कोर में सभी कोर्स को स्थगित करने को कहा गया है.

अस्थायी कर्मचारियों को भी पूरा वेतन देगा टाटा समूह

कोरोना संकट के बीच टाटा समूह की कंपनियां अस्थायी कर्मचारियों और दिहाड़ी मजदूरों को मार्च-अप्रैल का पूरा वेतन देगी. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कहा कि यदि कोई अस्थायी कर्मचारी या दिहाड़ी श्रमिक पृथक रहने के लिए उठाये गये कदमों के चलते काम पर नहीं पहुंचता है, तो समूह की कंपनियां उन्हें मार्च और अप्रैल का पूरा वेतन देना सुनिश्चित करेंगी.

ट्रेनों में यात्रा के दौरान कल से खान-पान की सेवाएं भी बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार की मध्यरात्रि (12 बजे) से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई पैसेंजर ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी. हालांकि जो ट्रेन सुबह सात बजे खुल चुकी होंगी, वह अपने गंतव्य स्थान तक बिना रुकावट के पहुंचेंगी. सूत्रों ने बताया कि मेल-एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रविवार की सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक थम जायेंगी. सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जायेंगी. इस तरह करीब 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी.

उधर, आइआरसीटीसी ने घोषणा की है कि मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में कैटरिंग की सुविधा 22 मार्च से अगले आदेश तक बंद रहेगी. फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार और सेल किचन भी बंद रहेंगी. रेलवे ने शुक्रवार को यात्रियों की कम संख्या और महामारी के मद्देनजर 31 मार्च तक 90 और ट्रेनों को रद्द चुका है. इसके साथ ही रद्द की गयीं ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो गयी है. प्रीपेड ट्रेनों में भोजन की आपूर्ति करने वाली स्थिर इकाइयां काम करना जारी रख सकती हैं.

कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेने का प्लान

मीडिया रिपोर्ट के के मुताबिक जिन लोगों ने रद्द की गयी ट्रेनों में टिकट बुक कराये थे, उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी दी जा रही है. इन ट्रेनों में टिकट रद्द होने का कोई शुल्क नहीं लेने पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा.

यहां से लें सही जानकारी

वॉट्सएप हेल्पडेस्क : 9013151515 नंबर पर कोरोना से जुड़ी जानकारी लें

हेल्पलाइन नंबर : टोल-फ्री नंबर 1075 पर कॉल कर बचाव व रोकथाम के उपाय जानें

सुझाव दें : 30 अप्रैल तक कोरोना से संबंधित सुझाव ‘mygov.in’ पोर्टल पर दें

राहत : कंपनियों ने सैनिटाइजर, हैंडवाश साबुन और फ्लोर क्लीनर के दाम घटाये

हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर और पतंजलि जैसी एफएमसीजी कंपनियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में लोगों की मदद के लिए साबुन तथा स्वच्छता के अन्य उत्पादों की कीमतें घटाने और इनका उत्पादन बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की. लाइफबॉय सैनिटाइजर, लाइफबॉय लिक्विड हैंडवाश और डोमेक्स फ्लोर क्लीनर की कीमतें 15 प्रतिशत घटा रही है. कुछ सप्ताह में ये बाजार में उपलब्ध होंगे. पतंजलि आयुर्वेद ने भी एलोवीरा और हल्दी-चंदन साबुनों के दाम में 12.5 फीसदी की कमी की घोषणा की. गोदरेज ने भी ऐसा ही निर्णय लिया है.

सख्ती : बेटे की जानकारी छिपायी, अधिकारी निलंबित

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने जर्मनी से लौटे अपने बेटे के बारे में जानकारी छिपाने को लेकर एक अधिकारी को निलंबित कर दिया. अधिकारी ने बेटे को बेंगलुरु में रेलवे के एक अतिथि गृह में छुपा कर रखा था.

वहीं, मुंबई में खाने-पीने के मशहूर ब्रांड के एक आउटलेट और एक रेस्तरां पर ‘छापा’ मारा गया, जो बंद करने के आदेश के बावजूद खुले पाये गये.

सुझाव : दोनों नासिकाओं में डालें तिल के तेल की दो बूंदें

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने लोकसभा में कोराना से बचाव के लिए अनुसंधान परिषदों ने पारंपरिक पद्धति पर आधारित उपाय की जानकारी साझा की. इसमें उपाय के तौर पर रोजाना दोनों नासिकाओं में दो-दो बूंद तिल का तेल डालने का सुझाव दिया गया है. इसे केवल पंजीकृत आयुर्वेद चिकित्सकों के परामर्श से अपनाने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें