14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या लॉकडाउन 4 में 114 रेड जोन ही होंगे लॉक? मई में यहीं से आए 80 प्रतिशत कोरोना के मामले

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत मिलने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लॉकडाउन 4.0 कैसा होगा? इसमें कितनी छूट मिलेगी? क्या बाहर फंसे लोग आसानी से लॉकडाउन 4.0 में घर जा पायेंगे? इस तरह के कई सवाल लोगों के मन में है. हालांकि संकेत देने के साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन 4.0 बिल्कुल नया होगा, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस लॉकडाउन में कुछ छूट मिले तो आइये जानते हैं लॉकडाउन 4.0 का नया स्वरूप क्या होगा?

नयी दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत मिलने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लॉकडाउन 4.0 कैसा होगा? इसमें कितनी छूट मिलेगी? क्या बाहर फंसे लोग आसानी से लॉकडाउन 4.0 में घर जा पायेंगे? इस तरह के कई सवाल लोगों के मन में है. हालांकि संकेत देने के साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन 4.0 बिल्कुल नया होगा, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस लॉकडाउन में कुछ छूट मिले तो आइये जानते हैं लॉकडाउन 4.0 का नया स्वरूप क्या होगा?

114 रेड जोन लॉक – लॉकडाउन 4.0 में देश के रेड जोन को सिर्फ लॉक करने की खबर है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार देश के 114 क्षेत्र अभी भी रेड जोन एरिया है, जिसमें मई से अब तक 80 प्रतिशत केस सामने आया है. बता दें कि सबसे अधिक रेड जोन तमिलनाडु में है.

राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 30 अप्रैल को 32000 के करीब कोरोना मरीज थे, जो 13 मई तक बढ़कर 78000 के पार पहुंच चुका है, यानी दोगुना से भी अधिक. इन आंकड़ों में सबसे अधिक रेड जोन से कोरोना मरीज निकले.

ग्रीन और ऑरेंज जोन की बात करें तो पिछले 13 दिनों ऑरेंज जोन में से 15 फीसदी मरीज निकले जबकि 5 प्रतिशत मरीज ग्रीन जोन से निकले. आकंड़े के आधार पर माना जा रहा है कि सरकार रेड जोन को ब्लॉक कर बाकी जगहों पर कार्य शुरू कर सकती है.

Also Read: ‘सेना में युवाओं को मिले तीन साल की इंटर्नशिप’ कोरोना संकट में बढ़ी बेरोजगारी के बीच जबरदस्त सुझाव

क्या कहा था पीएम ने– संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, नया लॉकडाउन नये नियमों वाला होगा, जो कि राज्यों के सुझाव के अनुसार तय किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले कई राज्य सरकार ने लॉकडाउन पर पीएम द्वारा सुझाव नहीं लिए जाने का विरोध किया था.

पीएम के देश के नाम संबोधन से इस बात के भी संकेत दिए कि कोरोना से जंग के लिए नये तरह का प्रोटोकॉल बनाया जाएगा. इसमें लॉकडाउन से निकलने के तरीके शामिल, अर्थव्यवस्था को शुरू करने और सामान्य जीवन की बहाली के तरीके शामिल हो सकते हैं.

पीएम ने कहा कि यह वायरस भारत को पीछे नहीं धकेल सकता है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ और वैज्ञानिक इस बात पर एकमत है कि यह वायरस लंबे समय तक हमारी जिंदगी की हिस्सा रहने वाला है. ऐसे में हम इसका बंधक बनकर नहीं रह सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें