13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन, टेंपो पर गिरी चट्टान, नौ की मौत, वीडियो वायरल

मानसून की बारिश कई राज्यों के लिए आफत की बारिश बनकर आयी है इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में आज लैंड स्लाइड की एक घटना हुई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गयी है.

मानसून की बारिश कई राज्यों के लिए आफत की बारिश बनकर आयी है इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में आज लैंड स्लाइड की एक घटना हुई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गयी है.

जानकारी के अनुसार सांग्ला-छितकुल इलाके में भूस्खलन हुआ और एक बड़ा चट्टान यात्रियों से भरे हुए टेंपो पर गिर गया, जिसकी वजह से नौ लोगों की मौत हुई. टेंपो में कुल 11 लाख सवार थे जिनमें से नौ की मौत हो गयी. मृतक छितकुल से सांग्ला की ओर जा रहे थे.

इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह दिख रहा है कि किस तरह सांग्ला घाटी में बड़े-बड़े चट्टान गिर रहे हैं. इस भूस्खलन में कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए थे.

दुर्घटना में मारे गये लोग एक परिवार के नहीं थे.उनकी पहचान की जा रही है और परिवार को सूचित किया जा रहा है. किन्नौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

आईटीबीपी पुलिस की टीम बदसेरी गांव पहुंच गयी है जहां यह दुर्घटना हुई है. आईटीबीपी ने यह जानकारी दी है कि तीन लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्‌वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने किन्नौर जिला प्रशासन से बात की है और दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

दुर्घटना के संबंध में शुरुआत खबर आयी है, बताया जा रहा है कि दुर्घटना दोपहर में हुई है, अभी इस दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में भी भूस्खलन की घटना हुई है जिसमें 73 लोगों की मौत हुई है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel