डॉ कुमार विश्वास एक बार फिर से अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन में राम कथा के दौरान विश्वास ने आरएसएस को अनपढ़ और वामपंथी को कुपढ़ बता दिया. जिसके बाद भारी बवाल शुरू हो गया. बीजेपी ने कुमार विश्वास पर तगड़ा हमला किया है. इधर विरोध होने के बाद कुमार विश्वास से वीडियो जारी कर अपने बयान पर माफी मांग ली है.
कुमार विश्वास ने क्या दिया था बयान
कुमार विश्वास ने राम कथा के दौरान एक प्रेरक प्रसंग सुनाया. जिसमें उन्होंने राम राज्य के बजट के बारे में बताया. इसी दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट को राम बजट से जोड़ते हुए आरएसएस पर निशाना साधा. कुमार ने कहा, संघ से जुड़े लोग कहते हैं कि राम राज्य में बजट होता ही नहीं था. कुमार ने आगे कहा, हमारे देश में दो तरह के लोग होते हैं, एक वामपंथी, तो कुपढ़ हैं. उन्होंने पढ़ा तो है, लेकिन गलत पढ़ा है. दूसरे वे हैं, जिसने कुछ पढ़ा ही नहीं है. वे कहते हैं, हमारे वेदों में ये लिखा है, लेकिन वेदों में क्या लिखा है, उन्होंने पढ़ा ही नहीं है.
अपने बयान पर कुमार विश्वास ने मांगी माफी
कवि कुमार विश्वास ने अपने बयान पर कहा, प्रसंग मेरे कार्यालय में काम करने वाले एक बालक पर टिप्पणी की थी जो संयोग से RSS में काम करता है. मैंने उस बच्चे से बस इतना कहा था कि केवल बोलने से नहीं होगा बेटा पढ़ना पड़ेगा, तूम पढ़ते नहीं हो. वामपंथी कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो. अगर यह प्रसंग किसी और तरह से चला गया तो उसके लिए क्षमा करें.
भाजपा ने किया कुमार विश्वास पर हमला
आरएसएस पर दिये बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने कुमार विश्वास पर हमला बोला है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने ट्वीट किया और लिखा, कुमार विश्वास तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा. उज्जैन में कथा करने आये हो, कथा करो, प्रमाणपत्र मत बांटो.