17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली IB अधिकारी बनकर दो कारोबारियों का अपहरण, पुलिस गिरफ्त में सात शातिर, पूछताछ जारी

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो आईबी अधिकारी बनकर अपहरण की वारदात को अंजाम देता था. इसका खुलासा कोलकाता पुलिस ने एक गिरोह के शातिर सदस्यों को पकड़कर किया. दरअसल, कोलकाता पुलिस ने आईबी अधिकारी बनकर कोलकाता में दो कारोबारियों के अपहरण करने वाले शातिर गिरोह के सात गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इन्हें एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने धर दबोचा है. इन शातिरों बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खास टीम बनाई थी.

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो आईबी अधिकारी बनकर अपहरण की वारदात को अंजाम देता था. इसका खुलासा कोलकाता पुलिस ने एक गिरोह के शातिर सदस्यों को पकड़कर किया. दरअसल, कोलकाता पुलिस ने आईबी अधिकारी बनकर कोलकाता में दो कारोबारियों के अपहरण करने वाले शातिर गिरोह के सात गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इन्हें एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने धर दबोचा है. इन शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खास टीम बनाई थी.

Also Read: अलग राज्य की मांग पर BJP सांसद सौमित्र और जॉन बारला पर FIR, TMC का भड़काऊ भाषण देने का आरोप

बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक सोमवार की शाम के समय इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी बनकर दो कारोबारियों का अपहरण करने की खबर मिली. उन्हें अपहृत करके एयरपोर्ट थाना स्थित एक होटल में लाकर रखा गया था. इसके बाद होटल के कमरे से उनके परिजनों से फिरौती मांगी गई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने कारोबारियों के परिजनों को कॉल करके 5 लाख रुपए फिरौती के रूप में मांगे थे. इसकी भनक पुलिस को लगी. पुलिस को एक कारोबारी के मित्र ने सारी जानकारी दी. इसके बाद एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

Also Read: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बंगाल अलर्ट, राज्य सरकार की 10 सदस्यीय कमेटी को अहम जिम्मा

कारोबारियों के अपहरण की खबर मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी. आखिरकार पुलिस को जांच में उस होटल का पता चल गया, जहां से शातिरों ने कारोबारियों के परिजनों से फिरौती की रकम की मांग की थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान दोनों कारोबारियों को सुरक्षित बचा लिया गया. पुलिस की कार्रवाई में शातिर गिरोह के सात गुर्गे भी गिरफ्त में आए. पुलिस गिरोह के शातिरों से पूछताछ कर रही है. अब, कई सवालों का पता लगाया जा रहा है, जैसे उनके साथ कौन-कौन शामिल है? क्या पुलिस का कोई कर्मचारी भी इनसे मिला है? इस अपहरण के पीछे असली मंशा फिरौती थी या कुछ और?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें