21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kisan Andolan News Update : ट्रैक्टर रैली के दौरान मारे गये युवक के परिजनों से मिली प्रियंका गांधी, गिरिराज सिंह ने कसा तंज

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में नवरीत सिंह की मौत हो गयी थी. किसान आंदोलन के समर्थन में वह ट्रैक्टर रैली में शामिल हुआ था. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज मृतक के परिजनों से मुलाकात की.

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में नवरीत सिंह की मौत हो गयी थी. किसान आंदोलन के समर्थन में वह ट्रैक्टर रैली में शामिल हुआ था. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज मृतक के परिजनों से मुलाकात की.

इस मुलाकात को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है उन्होंने लिखा, आज प्रियंका जी पीड़ितों के यहाँ राजनीति करने जा रही है ,काश एक बार, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा 84 सिख नरसंहार के पीड़ित से मिलने गए होते.

Also Read: केंद्र ने बढ़ा दी दिल्ली के उपराज्यपाल की ताकत, उपमुख्यमंत्री ने कहा, फैसला संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ

युवक की मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. पहले यह खबर थी कि नवरीत की मौत पुलिस की गोली की वजह से हुई है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने वीडियो जारी कर यह पुष्टि की के नवरीत की मौत ट्रैक्टर पलटने की वजह से हुई थी.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्रैक्टर रैली में जान गंवाने वाले युवक नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान आंदोलन का समर्थन किया और परिवार वालों के प्रति सहानुभूति प्रकट की. कहा, प्रियंका ने कहा कि नवरीत की शहादत व्यर्थ नहीं होने देंगे.

Also Read: Kisan Andolan News : गूगल टूलकिट की मदद से फैलायी जा रही अफवाह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज, खालिस्तानी कनेक्शन भी आ रहे है सामने

प्रियंका ने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस न ले ले। प्रियंका ने कहा कि सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है. इस मुलाकात के बाद से राजनीति तेज हो गयी है. दिल्ली के आईटीओ के पास पुलिस बड़ी बैरिकेटिंग को तोड़ने की कोशिश में नवरीत सिंह का ट्रैक्टर पलट गया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel