Kisan Andolan News, Farmers Protest 2020 : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 9वें दिन भी जारी है. नए कृषि कानूनों पर अपनी मांगों को लेकर किसी भी सूरत में झुकने को तैयार नहीं हैं. देश के कई राज्यों से आये किसानों का राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन जारी है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर की सीमाओं से किसानों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया है.
शुक्रवार को कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को तुरंत वहां से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में में कहा गया है कि कोरोना का हवाला देते हुए मांग की गई है कि आंदोलनरत किसानों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए जाएं. यह याचिका दिल्ली के ही एडवोकेट ओम प्रकाश परिहार ने दाखिल किया है.
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 9वें दिन भी जारी है. केन्द्र सरकार और किसान संगठनों से जुड़े नेताओं के बीच शुक्रवार को हुई मीटिंग बेनतीजा रही. शुक्रवार को 8 घंटे चली मैराथन बैठक में किसान नेता नए कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े रहे. वहीं, सरकार की तरफ से किसानों से बात करने आये केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही. उम्मीद है जल्द समाधान निकल जायेगा.