23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोझिकोड विमान हादसा : एक मृतक निकला कोरोना पॉजिटिव, रेस्क्यू करने वाले सभी लोग होंगे कोरेंटिन

कोझिकोड : केरल के कोझिकोड (kozhikode accident) में हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस (plane crash india) की उड़ान में मारे गये 18 यात्रियों में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह विमान दुबई से केरल आ रहा था. केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील ने संवाददाताओं को बताया कि 45 वर्षीय यात्री सुधीर वरयथ के नमूने को जांच के लिए भेजा गया था और उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कोझिकोड : केरल के कोझिकोड (kozhikode accident) में हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस (plane crash india) की उड़ान में मारे गये 18 यात्रियों में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह विमान दुबई से केरल आ रहा था. केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील ने संवाददाताओं को बताया कि 45 वर्षीय यात्री सुधीर वरयथ के नमूने को जांच के लिए भेजा गया था और उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि बचाव कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करना चाहिए और एहतियातन सेल्फ कोरेंटिन में जाने के साथ अपनी कोविड-19 जांच करानी चाहिए. इसके साथ ही विमान में सवार सभी लोगों की कोरोना जांच करायी जायेगी. कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर घायलों के परिजनों को अभी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गयी है.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात 190 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर दुबई से आ रहा विमान उतरने के दौरान रनवे से फिसल कर 35 फुट गहरी खाई में गिर गया था. विमान के दो टुकड़े हो गये थे. मलप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 16 लोगों की हालत गंभीर है.

घायलों से नहीं मिल पायेंगे परिजन

एअर इंडिया प्लेन क्रैश में घायल हुए लोगों के परिजनों को अस्पताल में उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गयी है. ऐसा कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए एहतिहातन किया गया है. एक मृतक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सभी घायलों और विमान में सवार लोगों की कोरोना जांच होगी. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही परिजनों को उनसे मिलने की इजाजत दी जायेगी.

Also Read: Air India Express Plane Crash: विमान हादसे से हिला बॉलीवुड, सेलेब्‍स ने कहा- कितना कहर मचाओगे? प्लीज़ बस करो!’

सभी घायलों का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है और उन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है. मलप्पुरम कलेक्टर ने पुष्टि की कि 149 यात्रियों को मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 22 की हालत गंभीर है, जबकि 22 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. लेकिन उन्हें भी होम कोरेंटिन में रहना होगा.

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हर शख्स की होगी कोरोना जांच

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जितने भी लोग शामिल हुए थे उन सभी को कोरोना जांच करायी जायेगी. मंत्री ने कहा कि सभी स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें. साथ ही सेल्फ कोरेंटिन में रहें. उनकी जांच रिपोर्ट आने तक वे खुद को दूसरों से अलग रखें. उन्होंने कहा कि जो भी लोग रेस्क्यू के लिए वहां मौजूद थे, स्वास्थ्य विभाग के 1056, 0471 2552056, कंट्रोल रूम-0483 2733251, 2733252, 2733253, 0495 2376063, 2371471, 2373901 हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं ताकि जांच के लिए उनके सैंपल लिए जा सकें.

कोझिकोड को सबसे खूबसूरत हवाईअड्डों में गिना जाता है

केरल के कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को उसके प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से देश के सबसे खूबसूरत हवाईअड्डों में गिना जाता है. पर शुक्रवार को वहां का दृश्य भयावह था. एयर इंडिया एक्सप्रेस का दुबई से लौटा बोइंग 737 विमान कोझिकोड हवाईअड्डे के रनवे से फिसल कर घाटी में गिर कर दो खंड हो गया. इस हादसे में कम से कम 18 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

एयर इंडिया की किफायती सेवाएं देने वाली अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चार साल पहले कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को देश के ‘सबसे खूबसूरत हवाईअड्डे और हवाईपट्टी’ की सूची में शामिल किया था. एयरलाइन ने 26 अगस्त, 2016 को देश के सबसे खूबसूरत रनवे और हवाईअड्डों पर ब्लॉग लिखा था. इसमें कहा गया था कि उड़ान का आनंद उस समय और बढ़ जाता है जबकि आपका स्वागत प्रकृति से भरपूर खूबसूरती से होता है. आपको लगता है कि आप अपने सपनों की जगह पर आ गये हैं.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें