Karnataka News: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया में एक घर की दिवार बनाने के दौरान आए भूस्खलन में निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूर दब गए. फिलहाल, राहत एवं बचाव अभियान जारी है.
भूस्खलन होने के कारण निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूर दब गए
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया का है, जहां एक घर का दिवार बनाया जा रहा था. इसी दौरान भूस्खलन होने के कारण निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूर दब गए. इस घटना में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.