22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक चुनाव : ‘केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर GST का स्ट्रक्चर बदल देंगे’, बोले राहुल गांधी

karnataka election 2023 : अरबपतियों को बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है और अगर कुछ हो जाता है, तो आसानी से माफ भी किया जाता है. बेलगावी में राहुल गांधी ने किया मोदी सरकार पर जोरदार हमला

karnataka election 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों के साथ बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आजकल फोकस सिर्फ 2-3 अरबपतियों पर है, लेकिन बात किसानों, मजदूरों और छोटे वेंडरों की होनी चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि अरबपतियों को बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है और अगर कुछ हो जाता है, तो आसानी से माफ भी किया जाता है, लेकिन किसानों का कर्ज कभी माफ नहीं किया जाता है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेलगाम में कहा कि GST देश के अमीर लोगों की मदद करने के लिए लगाया गया है. इतनी जटिल कर संरचना है कि आधे लोगों को समझ नहीं आता कि वे कब और कैसे भरें… बड़े उद्योगों पर अकाउंटेंट होतें लेकिन छोटे व्यापारियों के पास नहीं होते जिसकी वजह से वे कर भर नहीं पाते और वे बंद हो जाते हैं..उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार दिल्ली में आती है तो हम GST बदलेंगे. एक टैक्स होगा और कम-से-कम होगा. GST में जो 5 स्लैब हैं उसको हम बदलेंगे.

Undefined
कर्नाटक चुनाव : 'केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर gst का स्ट्रक्चर बदल देंगे', बोले राहुल गांधी 3
कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी

यहां चर्चा कर दें कि राहुल गांधी ने रविवार सुबह कुदाल संगम से कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की, जहां उन्होंने बसवेश्वर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बसवान्ना के नाम से भी जाने जाने वाले बसवेश्वर लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक थे. वहीं, कुदाल संगम कर्नाटक के प्रभावशाली समुदायों में से एक लिंगायत संप्रदाय का महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है. राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे को राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय के लोगों के बीच पार्टी की पहुंच बढ़ाने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है.

Also Read: पटना हाईकोर्ट से राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, निचली अदालत के आदेश पर लगी रोक, 16 मई को होगी अगली सुनवाई
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel