8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंझावला कांड : हादसे के वक्त शराब के नशे में थी अंजलि, विसरा रिपोर्ट से ये बात आयी सामने

यह बात सामने आयी है कि जिस वक्त अंजलि हादसे की शिकार हुई थी,उस वक्त वो शराब के नशे में थी. विसरा रिपोर्ट से ये बात आयी सामने.

Kanjhawala case Latest Updates : दिल्ली के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरम्यानी रात को कंझावला सड़क हादसे की खबर चर्चा में रही जिसमें अंजलि की मौत हो गयी थी. अब मामले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. पुलिस को बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक कार से घसीटे जाने के बाद जान गंवाने वाली 20 वर्षीय युवती की विसरा जांच रिपोर्ट मिल गयी है जिससे कई बातें सामने आयी है.

जांच रिपोर्ट 24 जनवरी को मिली

कंझावला मामले को लेकर विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था तृतीय जोन) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) ने यह जांच की थी और जांच रिपोर्ट 24 जनवरी को मिली. उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश के संबंध में यह जांच की गयी. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबर चल रही है उसके अनुसार रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि जिस वक्त अंजलि हादसे की शिकार हुई थी,उस वक्त वो शराब के नशे में थी.

Also Read: Kanjhawala Case: कंझावला मौत मामले में गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, DCP भी तलब

क्या है मामला

यहां चर्चा कर दें कि कंझावला में एक जनवरी की सुबह अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गयी थी. घटना में युवती की मौत हो गयी थी. इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel