Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसमी तंत्र में बदलाव के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि मलेशिया और उससे सटे मलक्का स्ट्रेट के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. समुद्र तल से लगभग 7.6 किमी ऊंचाई तक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है और 25 नवंबर की सुबह दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर डिप्रेशन (Depression) में बदल सकता है. इसके बाद इसके और अधिक मजबूत होकर 27 नवंबर तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों तमिलनाडु, केरल, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई. देश के पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ भागों में भी हल्की बारिश हुई.
राजस्थान में बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कुछ हिस्सों में इस सप्ताह हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक इस समय राज्य के शेखावाटी क्षेत्र और आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है. मौसम केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 से 28 नवंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.
25 नवंबर को कहां होगी बारिश?
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा तटीय तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में छिटपुट से हल्की बारिश हो सकती है.

