10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

J&K DDC Election Results : मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी की तीन सीटों पर खिला कमल, गुपकार को बड़ी बढ़त

Jammu Kashmir भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए मंगलवार का दिन अहम रहा है. भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी (PDP) जैसी क्षेत्रीय प्रभावशाली पार्टियों का सामना करते हुए मंगलवार को मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी की किसी सीट पर पहली बार चुनाव जीत दर्ज की. गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के लिए आठ चरणों की वोटिंग के बाद मंगलवार को नतीजें आने लगे हैं. अब तक जो रुझान आये हैं उसके अनुसार भाजपा और गुपकार के बीच कड़ी टक्कर चल रही है.

Jammu Kashmir भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए मंगलवार का दिन अहम रहा है. भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी (PDP) जैसी क्षेत्रीय प्रभावशाली पार्टियों का सामना करते हुए मंगलवार को मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी की किसी सीट पर पहली बार चुनाव जीत दर्ज की. गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के लिए आठ चरणों की वोटिंग के बाद मंगलवार को नतीजें आने लगे हैं. अब तक जो रुझान आये हैं उसके अनुसार भाजपा और गुपकार के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. जम्मू और कश्मीर में DDC Election Result 2020 से जुड़ी हर अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इन सबके बीच, बड़ी संख्या में चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भी बढ़त बनाएं हुए है. माना जा रहा है कि यह बढ़त नतीजों में तब्दील होती है तो जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों में अध्यक्ष बनाने में ये निर्दलीय प्रत्याशी निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. वहीं, डीडीसी चुनाव परिणाम के ताजा रुझान के अनुसार भाजपा फिलहाल 56 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि, गुपकार 96 सीटों पर आगे चल रही है. साथ ही कांग्रेस 21 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.

भाजपा और अन्य दलों के बीच था मुकाबला

भाजपा के प्रत्याशी ऐजाज हुसैन ने श्रीनगर में खोन्मोह-दो जिला विकास परिषद सीट जीती है. वहीं, ऐजाज अहमद खान ने बांदीपोरा जिले में तुलैल सीट जीतकर भाजपा को खुश होने का एक और मौका दे दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को श्रेय देते हुए ऐजाज हुसैन ने अपनी कामयाबी के लिए कहा कि डीडीसी चुनाव भाजपा और शेष दलों के बीच मुकाबला था. यह भाजपा के लिए जीत है.

श्रीनगर में आधे सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी रहे विजयी

वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, श्रीनगर में डीडीसी चुनाव के लिए मतगणना पूरी हो गयी है और आधे सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे हैं. श्रीनगर के जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) ने कहा कि श्रीनगर जिले में चुनाव अधिकारियों ने सभी 14 निर्वाचन क्षेत्रों में जिला विकास परिषद चुनाव के नतीजे घोषित कर दिये हैं और विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंप दिये हैं.

280 सीटों के लिए 8 चरणों में हुई थी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर की 280 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हुए थे. चुनावों में 450 से अधिक महिला उम्मीदवारों समेत कुल 4,181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

Also Read: Corona के खिलाफ जंग में भारतीय वैज्ञानिकों ने हमें बेहतर स्थिति में रखा, विज्ञान महोत्सव में बोले PM मोदी

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel