13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jawad Cyclone : पांच दिसंबर को होगा जवाद चक्रवात का लैंडफाॅल, आंधी और तेज बारिश की आशंका

जवाद चक्रवात आंध्रप्रदेश और ओडिशा में कहर बरपा सकता है. एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है और राहत के हर उपाय किये जा रहे हैं.

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान Jawad उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और इसकी तीव्रता में वृद्धि होगी. आज यानी चार दिसंबर तक यह बंगाल की में दक्षिण ओडिशा के तट तक पहुंचेगा. यह जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी गयी है. आशंका है कि जवाद चक्रवात आंध्रप्रदेश और ओडिशा में कहर बरपा सकता है. एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है और राहत के हर उपाय किये जा रहे हैं.

जवाद तूफान इसके बाद उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ेगा और ओडिशा पुरी के तट पर करीब 5 दिसंबर की दोपहर तक पहुंचेगा. इसके बाद इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर तटीय ओडिशा के साथ पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने की संभावना है. ओडिशा और आंध्रप्रदेश में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया है. साथ ही इन दोनों राज्य में पांच दिसंबर को आयोजित एनटीए की परीक्षा को रीशिड्‌यूल किया गया है.


Also Read: ट्रिपल मर्डर से दहला कानपुर: डॉक्टर ने की पत्नी और बच्चों की हत्या, क्या ओमिक्रॉन से डिप्रेशन में था हत्यारा?

विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र की ओर से कहा गया है कि जवाद तूफान की वजह से विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम में तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही यहां तेज बारिश भी हो सकती है. इन 3 जिलों में मध्यम से तेज आंधी चलेगी, साथ ही कई जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है.

जवाद तूफान की वजह से आंध्रप्रदेश में एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है. एनडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है. इसके साथ वे बचाव कार्य के लिए तैयार हैं. अगर लैंडस्लाइड होता है या पेड़ गिरते हैं तो उसे साफ किया जायेगा. एनडीआरएफ की टीम 24 घंटे तक के लिए तैनात है और हर संभव बचाव के उपाय करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel