Japan's PM Fumio Kishida to Visit India: जापान के पीएम फुमियो किशिदा 20 मार्च को दो दिवसीय भारत दौरे पर आने वाले हैं. यहां पहुंचकर वे भारत के साथ मिलकर व्यापार और निवेश सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों की तलाश भी करेंगे. भारत पहुंचकर फुमियो पीएम मोदी के साथ G7 और G20 के अपने-अपने प्रेसीडेंसी के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करने वाले हैं. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से चल रहे युद्ध के दौरान इन दोनों ही देशों की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री एक साथ बैठ कर चीन को भी घेरने की तकनीकों पर चर्चा करेंगे. सामने आयी जानकारी की अगर माने तो दोनों ही देश आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बात करने वाले हैं.
जापानी प्रधानमंत्री का काफी अहम दौरा
सामने आयी जानकारी के मुताबिक, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस दौरे पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. बता दें जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत यात्रा 19 मार्च से ही शुरू हो जाएगी और वे कुल तीन दिन भारत में रहेंगे. सरकारी सूत्र ने इस बारे में बताते हुए कहा कि- टोक्यो इस साल G7 देशों के ग्रुप की अध्यक्षता करेगा, लेकिन उसका भारत में होने वाली G-20 अर्थव्यवस्थाओं के ग्रुप की प्रेसीडेंसी पर असर नहीं पड़ने वाला है. टोक्यो और नई दिल्ली इस साल आयोजित किए गए G7 और G20 अध्यक्षों के रूप में, एक-दूसरे के साथ मिलकर अधिक बेहतर तरीके से मिलकर काम करने वाले हैं. दोनों ही देशों के लिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, बैठक के बाद कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पीएम का भारत दौरा
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी इस समय अपने अहमदाबाद और मुंबई का दौरा पूरा करने के बाद कल शाम दिल्ली पहुंच गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम और भारतीय पीएम दोनों ही रक्षा संबंधों को गहन बनाने के साथ ही भारत-ऑस्ट्रेलिया विस्तृत इकनोमिक मदद एग्रीमेंट को जल्दी ही पूरा करने के लिए सहमत हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने बताया कि दोनों ही देशों ने साल 2023 के अंत तक सीईसीए को मजबूत करने पर भी विचार किया है.