H3N2 Virus: भारत में इन्फ्लूएंजा ‘ए’ के उप-स्वरूप एच3एन2 वायरस (H3N2 Virus) से दो मौत की पुष्टि हो गई है. मृतकों में एक मरीज कर्नाटक से हैं और दूसरा हरियाणा से. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विभाग मौसमी इन्फ्लूएंजा पर कड़ी नजर रख रहा है. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अब तक इसके मरीज कर्नाटक और हरियाणा में सामने आये है.
H3N2 वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय रख रहा है कड़ी नजर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एच3एन2 वायरस पर कहा है कि मंत्रालय आईडीएसपी नेटवर्क के जरिए राज्यों में इसके मामलों की निगरानी और ट्रैकिंग कर रहा है. मौसमी इन्फ्लूएंजा के H3N2 मामलों की कड़ी निगरानी की जा रही है. विभाग ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर आईसीएमआर ने सलाह भी जारी कर दी है. वहीं, विभाग ने कहा है कि मार्च के अंत तक मौसमी इन्फ्लूएंजा के मामलों में गिरावट की उम्मीद है.
H3N2 वायरस पर हुई मौत को लेकर अधिकारियों ने कहा कि बीते तीन महीनों में एच3एन2 के 90 मामले सामने आये हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, कर्नाटक में हीरे गौड़ा नाम के व्यक्ति की एच3एन2 से एक मार्च को मौत होने की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने यह भी बताया कि गौड़ा मधुमेह से पीड़ित थे और उन्हें उच्च रक्तचाप की भी समस्या थी. उन्हें 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक मार्च को उनकी मौत हो गई. जांच के लिए नमूना भेजा गया था, जिसकी छह मार्च को आई रिपोर्ट में उनके इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
वहीं, हरियाणा में एच3एन2 वायरस को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में अब तक एच3एन2 वायरस के 10 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि सावधानी की जरूरत है, घबराने की जरूरत नहीं है. यह एच1एन1 जैसा है, यहां तक कि हल्का भी. हम पूरी तैयारी कर रहे हैं. बता दें, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक कर्नाटक और हरियाणा ने H3N2 से एक-एक मौत की पुष्टि की है.
भाषा इनपुट के साथ