15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

J&K: शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर, मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबान इलाके में घेरा डाला और तलाश अभियान शुरू किया.

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबान इलाके में घेरा डाला और तलाश अभियान शुरू किया. दरअसल, उन्हें इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में आज सुबह सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि बल के तलाश दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 5 आतंकवादी मारे गये. उनकी पहचान करने की कोशिश जारी है. वे किस संगठन से जुड़े थे, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

Also Read: भारत-चीन विवाद: जानें लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर दोनों देशों के बीच आखिर क्या हुई बातचीत

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जारी है तथा इस बारे में और अधिक ब्योरे का इंतजार है. मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए प्रशासन ने इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

गौरतलब है कि, पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है. जिसके लिए सीमा पार से आए दिन आतंकी घुसपैठ की खबरें आती रहती है. लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते.

आतंकियों ने की युवक की हत्या

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है वहीं आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे. रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है.

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel