9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फेंका ग्रेनेड, हमले में 5 नागरिक घायल

Terror Attack In Jammu And Kashmir जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों को अपना निशाना बनाया है. आतंकवादियों ने आज श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में पांच नागरिक घायल हुए है.

Terror Attack In Jammu And Kashmir जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों को अपना निशाना बनाया है. आतंकवादियों ने आज श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में पांच नागरिक घायल हुए है. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक, हमलावर आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका. हालांकि, निशाना चूक जाने से ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा. इस दौरान धमाका होने और इसकी जद में आने से कुछ स्थानीय नागरिक घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा के क्रालचक इलाके में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के घायल हुए एक जवान का उपचार चल रहा है. वहीं, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में लाल चौक पर आतंकियों ने 9 अगस्त को बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी पर फायरिंग कर दी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. कुलगाम के रेडवानी के निवासी डार भाजपा समर्थित सरपंच थे. उन्होंने पिछले साल जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे. डार इस समय अनंतनाग में किराये के मकान में रह रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel