10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से भारी तबाही, यात्रियों की मदद के लिए जम्मू-दिल्ली विशेष ट्रेन

Jammu And Kashmir Floods: उत्तर रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए गुरुवार को जम्मू स्टेशन से नयी दिल्ली तक की एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई.

Jammu And Kashmir Floods: उत्तर रेलवे ने बुधवार को रिकॉर्ड बारिश से हुई तबाही के कारण जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 58 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया था जबकि 64 ट्रेनों को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर या तो बीच में ही रोक दिया गया था फिर गंतव्य बदल दिये गये थे.

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बनी हुई. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़कें गायब हो गई हैं और पुल बह गए हैं. बारिश का दौर अब भी जारी है. बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.

यात्रियों की मदद के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन

जम्मू स्थित रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया, “फंसे हुए पर्यटकों की मदद के लिए गुरुवार को दिन में जम्मू से दिल्ली के लिए एक अनारक्षित विशेष ट्रेन निर्धारित है. यह कठुआ और पठानकोट छावनी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.” उन्होंने बताया कि यात्री जम्मू, कठुआ और रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई अनुरोधों के बाद यह कदम उठाया है. यात्री विभिन्न रेलवे स्टेशनों, खासकर जम्मू पर रेल यातायात बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं.

भारी बारिश से जम्मू संभाग में रेल सेवाएं प्रभावित

जम्मू-पठानकोट में भारी बारिश के कारण जम्मू संभाग में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं क्योंकि रेलवे ट्रैक और पुल बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे सैकड़ों यात्री जम्मू रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज्यादातर यात्री कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से लौट रहे हैं.

जम्मू स्टेशन में यात्रियों को हो रही परेशानी

कानपुर निवासी बबीता जायसवाल ने कहा, “हम दो दिन कटरा में थे लेकिन हमें जाने को कहा गया और बताया गया कि जम्मू से ट्रेनें चल रही हैं. हम किसी तरह बस से जम्मू पहुंचे. यहां से कोई ट्रेन या बस उपलब्ध नहीं है… अब हम घर कैसे जाएंगे? रहने की कोई जगह नहीं है, शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है… हम कहां जाएंगे?” उन्होंने कहा कि फंसे हुए यात्री चाहते हैं कि ट्रेन सेवाएं जल्द से जल्द बहाल की जाएं.

चक्की नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद रेल सेवा प्रभावित

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह जम्मू से छह ट्रेनों के रवाना होने के साथ रेल यातायात कुछ समय के लिए बहाल हुआ था लेकिन चक्की नदी क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ और भारी मिट्टी के कटाव के कारण फिर से ट्रेनों की आवाजाही रुक गयी.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain : जम्मू-कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक बारिश का तांडव, कुछ राज्यों में स्कूल बंद

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel