19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फ की सफेद चादर से ढक गयीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की पहाड़ियां, 12 तक मौसम खराब रहने की चेतावनी

जम्मू / शिमला : कश्मीर से लेकर हिमाचल की खूबसूरत वादियां सफेद बर्फ की चादर से ढक गयी हैं. अपनी खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात गुलमर्ग में पिछले दो दिनों से जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा सोनामर्ग, जोजीला पास, शोपिया, अनंतनाग, कुपवाड़ा के पर्वतीय इलाकों में भी बर्फ गिरने से एकाएक तापमान में भारी गिरावट आ गयी. मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 12 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है.

जम्मू / शिमला : कश्मीर से लेकर हिमाचल की खूबसूरत वादियां सफेद बर्फ की चादर से ढक गयी हैं. अपनी खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात गुलमर्ग में पिछले दो दिनों से जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा सोनामर्ग, जोजीला पास, शोपिया, अनंतनाग, कुपवाड़ा के पर्वतीय इलाकों में भी बर्फ गिरने से एकाएक तापमान में भारी गिरावट आ गयी. मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 12 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है.

कश्मीर के अधिकतर जिलों में बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के कारण कई इलाकों में तो पारा माइनस से नीचे चला गया है. इससे अब धीरे-धीरे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पाइप लाइन में पानी जमने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही है.

श्रीनगर में दिन का तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लेह, कारगिल, गुलमर्ग और पहलगाम में तापमान माइनस तक पहुंच चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार बुधवार को भी मौसम बिगड़ा रहेगा. जम्मू-कश्मीर के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका है.

वहीं, बर्फबारी के कारण हिमाचल में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. केलांग, ऊना, शिमला, डलहौजी, केलांग में तापमान काफी कम हो गया. कुल्लू में जबरदस्त बर्फबारी हुई. यहां भारी हिमपात की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

प्रशासन ने मंगलवार और बुधवार को सैलानियों को संवेदनशील इलाकों में ना जाने की हिदायत दी है. लाहौल जिला प्रशासन ने अटल टनल से आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी की है. पर्यटकों से कहा गया है कि सिस्सू से शाम पांच बजे तक हर हाल में मनाली लौटना होगा.

अटल टनल के नोर्थ पोर्टल से सिस्कू के नर्सरी तक सड़क पर जगह-जगह बर्फ जमी होने के कारण सूर्य अस्त के बाद वाहन चालाना खतरे से खाली नहीं है. इसलिए गाइडलाइन जारी कर दी गयी है कि शाम छह बजे के बाद लाहौल से मनाली की तरफ जानेवाले चालकों को यात्रा की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन को फोन पर देनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें