15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर रेलवे की बड़ी घोषणा, मुंबई से यूपी और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Indian Railways देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग दोस्तों एवं परिवारों के साथ दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए बिहार व उत्तर प्रदेश में स्थित अपने गृहनगर लौटते हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है.

Indian Railways देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग दोस्तों एवं परिवारों के साथ दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए बिहार व उत्तर प्रदेश में स्थित अपने गृहनगर लौटते हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है. इनको ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने मंगलवार शाम को घोषणा की कि वह उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए कई विशेष ट्रेनें संचालित करेगा.

मीडिया रिपोर्ट में भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बताया गया है कि दिवाली और छठ पूजा जैसे दो बड़े उत्सवों के मद्देनजर विशेष ट्रेनें मुंबई से उत्तर प्रदेश व बिहार के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगी. इन ट्रेनों के संचालन से राजस्थान और मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा. अधिकारी ने आगे कहा कि मुंबई से चलने वाली ट्रेनों में से एक उत्तर प्रदेश के बनारस के लिए और दूसरी बिहार के भागलपुर के लिए निर्धारित है. दोनों फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें 27 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी.

भारतीय रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन नंबर 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस फेस्टिव स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को रात 11 बजे मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी. ट्रेन को गुरुवार सुबह करीब 9 बजे रतलाम स्टेशन पहुंचना है और शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे अपने अंतिम गंतव्य बनारस पहुंचना है. इसी तरह ट्रेन नंबर 09184 बनारस स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार शाम 7.30 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और शनिवार को रात 8.15 बजे रतलाम पहुंचेगी. ट्रेन रविवार को सुबह 7.20 बजे मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

इसी तरह ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर उत्सव विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच संचालित की जाएगी. ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से प्रत्येक शनिवार सुबह 11:05 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और सोमवार को सुबह 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09186 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल फेस्टिव स्पेशल ट्रेन भागलपुर से प्रत्येक मंगलवार सुबह 5:00 बजे प्रस्थान करेगी और प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

भारतीय रेलवे के नोटिस के अनुसार, मुंबई सेंट्रल-भागलपुर-मुंबई सेंट्रल फेस्टिव स्पेशल ट्रेन और मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल फेस्टिव स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकने वाली है.

Also Read: 1963 के पाक-चीन ‘सीमा समझौते’ को वैधता प्रदान नहीं करता चीन का नया भूमि सीमा कानून: विदेश मंत्रालय

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel