8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway Updates/IRCTC News: इस दिन से फिर शुरू हो रही है तेजस एक्सप्रेस, जानिए अब कितना देना होगा भाड़ा

Railway Updates/IRCTC News: देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. अगले महीने की 14 तारीख से तेजस एक्सप्रेस दोबारा शुरू हो रही है. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलेगी.

Railway Updates/IRCTC News: देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. अगले महीने की 14 तारीख से तेजस एक्सप्रेस दोबारा शुरू हो रही है. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलेगी. गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के कारण अन्य ट्रेनों के साथ साथ तेजस का भी परिचालन बंद कर दिया था. हालांकि, फिर इसे शुरू किया गया. लेकिन यात्री कम होने के कारण इसे फिर बंद कर दिया गया था.

दोनों रूटों पर चलेगी तेजस: एक बार फिर तेजस का परिचावन शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी. बता दें, देश में 2 तेजस ट्रेनें चलती हैं. एक दिल्ली-लखनऊ रूट पर और दूसरी ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई रूट पर चलती है. 14 फरवरी से इन दोनों रूटों पर तेजस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. यानी फिर से तेजस अपने दोनों रूटों पर चलेगी. तेजस एक्सप्रेस फिर शुरू होने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

सप्ताह में 4 दिन चलेगी तेजस ट्रेन: रेलवे की ओर से फिलहाल तेजस ट्रेन को दिल्ली से लखनऊ तक ही चलाने का आदेश दिया गया है. वहीं, इसके परिचालन के दिनों में भी कटौती की गई है. अब तेजस ट्रेन सप्ताह में चार दिन ही चलेगी. इससे पहले इस ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन चलाया जाता था. लेकिन इसके परिचालन में कटौती की गई है. अब यह ट्रेन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को ही चलेगी.

किराया में कटौती: वहीं, इस बार शुरू हो रहे परिचालन में इसके किराय़ा में भी कटौती की गई है. इश बार जब 14 फरवरी को तेजस ट्रेन फिर शुरू होगी तो पिछली बार के अपेक्षा यात्रियों को कम किराया देना होगा. इसके साथ ही तेजस ट्रेन में प्रत्येक यात्री को 25 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. ये बीमा मौजूदा यात्रा के दौरान होने वाली किसी दुर्घटना होने पर लागू होगा.

23 नवंबर 2020 से बंद था परिचालन: गौरतलब है कि लखनऊ से नई दिल्ली तक चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर 2020 से बंद कर दिया गया. जबकि, अहमदाबाद से मुंबई तक जाने वाली तोजस का परिचालन 24 नवंबर 2020 से बंद कर दिया गया था. हता दें, पहले कोरोना महामारी के कारण तेजस का परिचालन बंद हुआ था. फिर कम यात्रियों के कारण इसे बंद कर दिया गया था.

Also Read: Indian Railways / IRCTC / Train News :
ट्रेनों की विस्तार अवधि रेलवे सिस्टम पर होगी अपलोड, यात्रियों की दूर होगी परेशानी

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel