मुख्य बातें
Labour Day 2020, Wishes, Quotes, Images, Majdoor diwas ki shubhkamnaye: हर साल 1 मई को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1886 में शिकागो में हुई थी. इस दिवस को मनाने के पीछे शिकागो की हेमार्केट में उन मजदूर यूनियनों की हड़ताल है जो कि आठ घंटे से ज्यादा काम ना कराने के लिए की गई थी. हड़ताल के दौरान बम ब्लास्ट हुआ था. जिससे निपटने के लिए पुलिस ने मजदूरों पर गोली चला दी और सात मजदूरों की मौत हो गई. वही, इस घटना के कुछ समय बाद ही अमेरिका ने मजदूरों के एक शिफ्ट में काम करने की अधिकतम सीमा 8 घंटे निश्चित कर दी थी. तभी से अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है. इसे पहली बार शिकागो में 1886 को मनाया गया था. मजदूर दिवस भारत में पहली बार 1 मई 1923 को मनाया गया था. मजदूर और मजदूर दिवस पर कई महान विचारकों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. आज मई दिवस के मौके पर हम कुछ चुनिंदा विचार साझा कर रहे हैं, आप भी अपने विचार Quotes, Wishes और WhatsApp Status के जरिये मजदूर दिवस की बधाई दे सकते हैं- (Labour Day 2020) (International Labour Day)
