10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘रोहिंग्याओं को म्यांमार वापस लाने की दिशा में प्रयासों का समर्थन करता है भारत’, विदेश सचिव का बयान

Rohingyas to Myanmar: विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने मंगलवार को कहा कि भारत म्यांमार में रोहिंग्याओं की वापसी की दिशा में सभी प्रयासों का समर्थन करता है.

Rohingyas to Myanmar: बांग्लादेश के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर एक विशेष मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने मंगलवार को कहा कि भारत म्यांमार में रोहिंग्याओं की वापसी की दिशा में सभी प्रयासों का समर्थन करता है और उन्हें शरण देने में बांग्लादेश की भूमिका की प्रशंसा करता है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने जल, व्यापार, आर्थिक संबंधों और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे पर चर्चा की है. रोहिंग्या मुद्दे पर सवालों के जवाब में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि भारत ने म्यांमार से रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बांग्लादेश को राहत सामग्री भेजी है.

‘रोहिंग्या मुद्दे पर बांग्लादेश की भूमिका की सराहना हर जगह’

मीडिया को ब्रीफ करते हुए उन्होंने बताया कि हम रोहिंग्या मुद्दे से अवगत हैं. उन्हें शरण देने में बांग्लादेश की भूमिका की सराहना हर जगह हो रही है. साथ ही बताया कि इस मुद्दे पर हमने वित्तीय सहायता भी प्रदान की है और भविष्य में जो भी सहायता की जरूरत होगी वह भारत सरकार देगी. उन्होंने कहा कि भारत उन सभी प्रयासों का समर्थन करता है जो म्यांमार को सुरक्षित, स्थिर और त्वरित प्रत्यावर्तन सुनिश्चित करते हैं.

‘अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं बांग्लादेश सरकार’

बांग्लादेश में मौजूद अल्पसंख्यकों के सवाल का जवाब देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत हो रही है और बांग्लादेश सरकार ने निजी तौर पर और सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. क्वात्रा ने कहा कि यात्रा के दौरान, प्रसार भारती और बांग्लादेश टेलीविजन (बीटीवी) के बीच प्रसारण में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गया.

Also Read: इस पूजा पंडाल में बल्लेबाजी कर रहे गणेश तो मूषक कर रहे गेंदबाजी, देखें आकर्षक तस्वीरें

शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान सात समझौते पर हस्ताक्षर

उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2019 में दूरदर्शन और बांग्लादेश टीवी के संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था. यह समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच संतोषजनक ढंग से काम कर रहा है और इसे तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है. शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें