10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in india: अगस्त के 20 दिन में कोरोना के 12 लाख नए मामले, ये स्पीड तो दुनिया में सबसे ज्यादा है

Coronavirus in india,coronavirus covid-19 update: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भयावह होती जा रही है. हालात ये हैं कि अगस्त के 20 दिनों में ही 12 लाख से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं. बीते 20 दिन में दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले भारत में सबसे तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं. दूसरे स्थान पर अमेरिका है.

Coronavirus in india,coronavirus covid-19 update: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भयावह होती जा रही है. हालात ये हैं कि अगस्त के 20 दिनों में ही 12 लाख से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं. बीते 20 दिन में दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले भारत में सबसे तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं. दूसरे स्थान पर अमेरिका है. 19 अगस्त तक 9,94,863 केस के साथ अमेरिका दूसरे और ब्राजील 7,94,115 केस के साथ तीसरे स्थान पर है.

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 29 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. करीब 54 हजार लोग इस महामारी की चपेट में आने के बाद जिंदगी की जंग हार चुके हैं. राहत की बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है और अभी तक करीब 21 लाख मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.

टीओआई के मुताबिक, राज्य सरकार के आंकड़ों के हिसाब से अगस्त के 20 दिनों में कोविड-19 के कुल 1207539 मामले सामने आए हैं. जुलाई के महीने में ये आंकड़ा 11,09,444 ही था. चिंता की बात यह है कि अगस्त अभी पूरा बीता भी नहीं है और इस महीने में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के केस भारत में बढ़ गए.

यह आंकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं जब एक दिन में देश में 69,000 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं जो अब तक 24 घंटे में बढ़ा दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 986 लोगों की मौतें हुई हैं. गुरुवार को भी 69,652 नये मामले सामने आए थे.

Also Read: Coronavirus In Bihar : नहीं थम रही प्राइवेट अस्पतालों की मनमर्जी, कोरोना इलाज के नाम पर थमाया 10 लाख का बिल, मरीज का शव देने से इंकार …
महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर टूटा है. यहां कोरोना संकट बेकाबू होता जा रहा है और मरीजों की मौत की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अगस्त के 20 दिनों में से 14 दिन राज्य में 10 हजार से ज्यादा केस आए. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले सात लाख के करीब है. राज्य में अब तक इस महामारी से 21,033 से लोगों की मौत हो चुकी है.

दक्षिण भारत में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. कर्नाटक में बुधवार को 8642 नए मरीज सामने आए हैं, इसमें से करीब 2800 मरीज सिर्फ बेंगलुरु से हैं. कर्नाटक में 24 घंटे में 126 मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं तमिलनाडु में रोजाना नए मरीजों का औसत 6 हजार के आसपास बना हुआ है. तमिलनाडु में कुल मामले 3.5 लाख के पार हो चुके हैं. पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें