36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पाकिस्तान के साथ भारत हमेशा से चाहता अच्छे रिश्ते बनाना लेकिन…’, पाक पीएम के बयान पर विदेश मंत्रालय ने कहा

India Pakistan Relation : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बयान पर विदेश मंत्रालय ने ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर पाक को झटका लग सकता है. जानें आखिर भारत के विदेश मंत्रालय ने कुया कह दिया.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बयान पर भारत की प्रतिक्रिया सामने आयी है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के पीएम की भारत के साथ वार्ता संबंधी टिप्पणी पर कहा कि हम पाकिस्तान के साथ हमेशा सामान्य संबंध चाहते हैं, लेकिन उसके लिए आतंक मुक्त माहौल होना जरूरी है. आपको बता दें कि पिछले दिनों मीडिया में ऐसी खबरें आयीं थीं कि शहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत से तीन युद्ध के बाद पाकिस्तान सबक सीख चुका है अब वह शांति चाहता है.

BBC की डॉक्यूमेंट्री का जिक्र

हाल ही में प्रकाशित की गयी BBC की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमें लगता है कि यह एक प्रोपोगेंडा पीस है. इसकी कोई वस्तुनिष्ठता नहीं है, यह पक्षपातपूर्ण है. ध्यान दें कि इसे भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें पूर्वाग्रह, वस्तुनिष्ठता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है. यह हमें इस कवायद के उद्देश्य और इसके पीछे के एजेंडा के बारे में सोचने पर मजबूर करता है. उक्त बातें विदेश मंत्रालय ने 2002 के गुजरात दंगों पर बने बीबीसी वृत्तचित्र पर कहा है.

Also Read: पीएम बनने से पहले ही कश्मीर राग अलापने लगे शाहबाज शरीफ, भारत से संबंधों पर कह दी ये बात

ऑस्ट्रेलिया में कुछ मंदिरों को तोड़ा गया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम जानते हैं कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में कुछ मंदिरों को तोड़ा गया है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इसकी ऑस्ट्रेलियाई नेताओं, समुदाय के नेताओं और वहां के धार्मिक संगठनों द्वारा भी सार्वजनिक रूप से निंदा की गयी है. उन्होंने कहा कि मेलबर्न में हमारे महावाणिज्य दूतावास ने मामले को स्थानीय पुलिस के समक्ष उठाया है. हमने अपराधियों के खिलाफ शीघ्र जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों का अनुरोध किया है. इस मामले को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ भी उठाया गया है और हम इसके लिए तत्पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें