13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मालदीव और भारत के बीच नया जोश’, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति सोलिह से मुलाकात के बाद कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने 100 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त लाइन ऑफ क्रेडिट देने का निर्णय भी किया है, ऐसा इसलिए ताकि सभी परियोजनाएं समय-बद्ध तरीके से पूरी हो सकें. उन्होंने कहा कि हमने आज ग्रेटर माले में 4000 सोशल हाउसिंग यूनिट्स के निर्माण के प्रोजेक्ट्स का समीक्षा भी की है.

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मंगलवार को भारत और मालदीव के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मालदीव और भारत के बीच नया जोश आया है और दोनों देशों के बीच नज़दीकियां बहुत बढ़ गयी है. आज राष्ट्रपति सोलिह के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई.

सभी परियोजनाएं समय-बद्ध तरीके से पूरी हो

आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने 100 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त लाइन ऑफ क्रेडिट देने का निर्णय भी किया है, ऐसा इसलिए ताकि सभी परियोजनाएं समय-बद्ध तरीके से पूरी हो सकें. उन्होंने कहा कि हमने आज ग्रेटर माले में 4000 सोशल हाउसिंग यूनिट्स के निर्माण के प्रोजेक्ट्स का समीक्षा भी की है. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम इसके अतिरिक्त 2000 सोशल हाउसिंग यूनिट्स के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे.

मालदीव-भारत संबंध कूटनीति से परे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंद महासागर में ट्रांस-नेशनल अपराध, आतंकवाद तथा ड्रग्स तस्करी का खतरा गंभीर है. इसलिए रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भारत और मालदीव के बीच करीबी संपर्क और समन्वय पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है. वहीं हैदराबाद हाउस में सुयंक्तु प्रेस वक्तव्य के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा कि मालदीव-भारत संबंध कूटनीति से परे हैं. यह यात्रा दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध की पुष्टि है.

भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के बीच शिखर वार्ता के बाद भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं. भारत और मालदीव के बीच क्षमता निर्माण, साइबर सुरक्षा, आवास, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे में सहयोग बढ़ाने को लेकर छह समझौते हुए. मालदीव के राष्ट्रपति के साथ शिखर वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों में नया जोश देखने को मिला है; हमारे बीच नजदीकियां बढ़ीं हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें