10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन की ‘हेकड़ी’ पर भारत के जवाब को अमेरिका ने सराहा

US Secretary of State , Mike Pompeo, India gives a befitting reply to China's aggression, Indo-China face-off : भारत-चीन सीमा पर अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिका ने कहा, भारत ने चीन के आक्रामक तेवर का करारा जवाब दिया है. यूएस विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, मैंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से चीन से सीमा विवाद पर कई बार बात की है. चीन ने काफी आक्रमकता दिखाई है और भारतीयों ने जितना हो सकता था इसका जवाब दिया है.

नयी दिल्‍ली : भारत-चीन सीमा पर अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिका ने कहा, भारत ने चीन के आक्रामक तेवर का करारा जवाब दिया है. यूएस विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, मैंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से चीन से सीमा विवाद पर कई बार बात की है. चीन ने काफी आक्रमकता दिखाई है और भारतीयों ने जितना हो सकता था इसका जवाब दिया है.

अमेरिका ने चीन को भारत के साथ विवाद मामले में जमकर लताड़ लगायी. विदेश मंत्री माइक पोम्‍पियो ने कहा, चीन का कोई भी पड़ोसी देश ऐसा नहीं है, जिससे उसका विवाद न चल रहा हो. लद्दाख में चीन को जिस तरह से भारत ने करारा जवाब दिया, उसका उन्‍होंने जमकर तारीफ की.

चीन पर निशाना साधते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, चीन ने लद्दाख में बिना उकसावे के कार्रवाई की, लेकिन भारत ने उसे करारा जवाब दिया है. पोम्पियो ने कहा कि चीन का कोई पड़ोसी देश ऐसा नहीं है जो यह कह सके कि वे जानते हैं कि उनकी संप्रभुता कहां खत्म हो रही है. उन्‍होंने चीन के खिलाफ एक बार फिर पूरी दुनिया को साथ आने का आह्वान किया और कहा, दुनिया को इसका जवाब देने के लिए एक साथ आना चाहिए. उन्‍होंने कहा, चीन के इस बढ़ते विस्तारवादी प्रयासों को राष्ट्रपति ट्रंप ने गंभीरता से लिया है.

Also Read: ‘भारत में भारी तबाही मचा सकता है कोरोना वायरस ? अगर समय पर नहीं बना टीका या दवा’
भारत के बाद अमेरिका भी टिकटॉक, अन्य चीनी सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा : पोम्पिओ

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि अमेरिका टिकटॉक समेत चीन के सोशल मीडिया ऐप्लिकेशनों को प्रतिबंधित करने पर निश्चित तौर पर विचार कर रहा है. इससे कुछ दिन पहले ही भारत ने वीडियो साझा करने वाले इस लोकप्रिय मंच पर रोक लगा दी थी. भारत ने 29 जून को टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत चीन से संबंधित 59 ऐप पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया था कि वे देश की संप्रभुता, अखंडता एवं सुरक्षा के लिए प्रतिकूल थे.

पोम्पिओ ने कहा कि वह और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन खबरों को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं, जब साक्षात्कारकर्ता ने उन्हें बताया कि भारत ने पहले ही ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है और ऑस्ट्रेलिया भी ऐसा करने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा, हम इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और निश्चित तौर पर इसपर विचार कर रहे हैं. हमने लंबे समय से इस मुद्दे पर काम किया है, चाहे वह आपकी अवसंरचना में हुवावे प्रौद्योगिकी रखने की समस्या हो- हमने दुनिया भर में देखा और हम इसे बाहर करने में असल में प्रगति कर रहे हैं – हमने जेडटीई को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा घोषित किया है.

पोम्पिओ ने कहा, जहां तक लोगों के फोन में चीनी ऐप होने की बात है तो मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि अमेरिका इस समस्या को भी ठीक कर लेगा. साथ ही कहा कि वे इसकी गहराई में नहीं जाना चाहते और राष्ट्रपति की किसी घोषणा से पहले खुद कुछ नहीं कहना चाहते. उन्होंने कहा, लेकिन हम इसे देख जरूर रहे हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें