11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर लेकिन संवेदनशील, चीन के साथ तनाव के बीच बोले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव जारी है. इस बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने हालात की जानकारी दी है. जानें उन्होंने क्या कहा

चीन के साथ सीमा पर जारी विवाद के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि देश के उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर लेकिन संवेदनशील बने हुए हैं. पूर्वी लद्दाख विवाद पर सेना प्रमुख ने कहा कि हम सैन्य, राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी रखे हुए हैं. हमारी अभियानगत तैयारियां उच्च स्तर की हैं. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हालात पर सेना प्रमुख जनरल पांडे के इस बयान से भारत की तैयारी की झलक मिलती है.


Also Read: LAC Standoff: कहां चीन कर रहा है अवैध निर्माण? बढ़ी भारत और भूटान की टेंशन

एलओसी पर संघर्ष विराम की सहमति बनी हुई है: जनरल मनोज पांडे

जनरल मनोज पांडे ने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति स्थिर लेकिन संवेदनशील है. हम दोनों पक्षों के बीच मुद्दों के समाधान और संतुलन के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक जम्मृ-कश्मीर में हालात का सवाल है, एलओसी पर संघर्ष विराम की सहमति बनी हुई है. भले ही घुसपैठ के प्रयास किये जा रहे हैं, जिसे हम विफल करते जा रहे हैं. हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन के उपयोग को रोकने के लिए हमारे पास टेक्नोलॉजी मौजूद है. राजौरी पुंछ के क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है.

जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में हिंसा में काफी गिरावट

पूर्वी लद्दाख पर सेना प्रमुख जनरल पांडे ने कहा कि हमारे पास किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त रक्षा बल हैं. जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में हिंसा में काफी गिरावट आई है. सेना प्रमुख ने सीमा पार आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को सहयोग मिलना जारी है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर का तहरीक-ए-हुर्रियत आतंकी संगठन घोषित, बोले अमित शाह- ये है पीएम मोदी की जीरो-टॉलरेंस नीति

साल 2024 भारतीय सेना के लिए टेक्नोलॉजी अपनाने का साल

जनरल मनोज पांडे ने कहा कि सुरक्षा बल के समग्र आधुनिकीकरण के तहत साल 2024 भारतीय सेना के लिए टेक्नोलॉजी अपनाने का साल होगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel