11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India China Face Off: पैगोंग इलाके में अभी भी मौजूद है चीनी सेना, सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा

India china border tension: भारत चीन सीमा विवाद को लेकर लद्दाख (Laddakh) में जारी गतिरोध को खत्म करने करने के लिए भारत और चीन के बीच डिप्लोमेटिक और सैन्य स्तर पर कई दौर की बाताचीत हुई. पर इसके बाद भी चीन अपनी चालबाजी करने से बाज नहीं आ रहा है. अपने नापाक इरादों के साथ चीन अभी भी पैंगोंग (pangong lake) इलाके में फिंगर 4 से पूरी तरह पीछे नहीं हटा है. लेह से 382 किलोमीटर दूर अपने होटान एयबेस (Hotan airbase) पर चीन ने लड़ाकू विमान और मिसाइलों का नया जखीरा तैनात किया है. सैटेलाइट द्वारा जारी ताजा तस्वीरों से इस बात का खुलासा हुआ है.

भारत चीन सीमा विवाद को लेकर लद्दाख में जारी गतिरोध को खत्म करने करने के लिए भारत और चीन के बीच डिप्लोमेटिक और सैन्य स्तर पर कई दौर की बाताचीत हुई. पर इसके बाद भी चीन अपनी चालबाजी करने से बाज नहीं आ रहा है. अपने नापाक इरादों के साथ चीन अभी भी पैंगोंग इलाके में फिंगर 4 से पूरी तरह पीछे नहीं हटा है. लेह से 382 किलोमीटर दूर अपने होटान एयबेस पर चीन ने लड़ाकू विमान और मिसाइलों का नया जखीरा तैनात किया है. सैटेलाइट द्वारा जारी ताजा तस्वीरों से इस बात का खुलासा हुआ है.

चीनी सेना फिंगर 4 से फिंगर 5 तक वापस लौट गई है और कुछ चीनी सैनिक ही रिज लाइन पर मौजूद हैं यह दावा पहले किया था. सूत्रों के मुताबिक भी यह मिली थी कि चीनी सेना पीछे हटी है. दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत के बाद पाया गया था कि भारतीय और चीनी सेना पैंगोंग लेक में दो किलोमीटर तक पीछे हट गई थी और फिंगर-4 खाली हो गया था, लेकिन अभी भी चीनी सैनिक रिज लाइन पर मौजूद हैं. वही चीनी सेना के इस रवैये को देखते हुए भारत ने भी वहां पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है.

Also Read: India China Face Off: अब भारत के इस जमीन पर है चीन की नजर, आदतों से बाज नहीं आ रहा ड्रैगन

ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट डेट्रेस्फा की सैटलाइट तस्वीर के अनुसार यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि चीनी सेना फिंगर 4 के पास मौजूद थे, जो भारतीय सीमा के अंदर आता है. बता दें कि चीनी सेना फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 तक भारतीय सीमा में आठ किमी अंदर तक घुस आयी थी. जबकि भारत का साफ तौर पर कहना है कि एलएसी फिंगर 8 से शुरू होती है.

सैटेलाइट से जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि फॉक्सहोल पॉइंट के पश्चिम में 3 किलोमीटर की दूरी पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन का टेंट लगा हुआ है. इस टेंट से कुछ किलोमीटर की दूरी पर चीनी सेना का सपोर्ट कैप भी मौजूद है. डेट्रेस्फा सैटेलाइट द्वारा जारी और तस्वीर के मुताबिक चीन ने लेह से 382 किलोमीटर दूर शिनजियांग प्रांत में होटान एयरबेस को भारत के खिलाफ सामरिक तौर पर तैयार कर रहा है. एयरबेस में लड़ाकू विमानों अलावा अन्य युद्ध उपकरणों को जमा कर रहा है. साथ ही एयर डिफेंस यूनिट्स की तैनाती की गई है. बता दे कि मंगलवार को दोनों देशों के बीच चुशूल में 15 घंटे तक चली कोर कमांडर स्तर की चौथी बातचीत में भी कोई हल निकल पाया है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें