India Action on Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई क्षेत्र को लेकर जारी प्रतिबंध अब और लंबा हो गया है. भारत ने पाकिस्तानी विमानों पर अपने हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की पाबंदी को 24 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि को 24 सितंबर तक ही बढ़ा दी है. दोनों देशों ने इस संबंध में अलग-अलग ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) जारी किए हैं.
30 अप्रैल से लगा है प्रतिबंंध
भारत ने यह कदम पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से उठाया था. क्रूर आतंकी हमले के बाद सरकार ने 30 अप्रैल से पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. तब से भारत लगातार इस प्रतिबंध की अवधि को आगे बढ़ा रहा है.
कॉमर्शियल से लेकर सभी विमानों पर रोक
22 अगस्त को जारी नवीनतम नोटिस के अनुसार, भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी एयरलाइंस/ऑपरेटरों द्वारा संचालित या स्वामित्व वाले, यहां तक कि पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए भी बंद रहेगा. इसमें वाणिज्यिक उड़ानों के साथ-साथ सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं. यह प्रतिबंध अब भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार 24 सितंबर को सुबह 5:30 बजे तक प्रभावी रहेगा.
बढ़ते तनाव और सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदम
वहीं, पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों पर यही नियम लागू किया है. पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र भारतीय एयरलाइंस या भारत में पंजीकृत विमानों के लिए 24 सितंबर तक उपलब्ध नहीं होगा. भारत ने यह कदम बढ़ते तनाव और सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया है. हवाई क्षेत्र बंद रहने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लंबे रूट से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों और एयरलाइंस दोनों को अतिरिक्त समय और खर्च वहन करना पड़ रहा है.

