7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Independence day 2021/Tractor Parade: स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले किसानों दे दिखाई ताकत, ‘ट्रैक्टर परेड’ कल

Independence day 2021/Tractor Parade : दिल्ली और आसपास की सीमाओं पर करीब 8 महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर अपने आंदोलन की रूपरेखा की घोषणा की है.

Independence day 2021 / Tractor Parade : केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तावित अपनी ‘ट्रैक्टर परेड’ से एक दिन पहले ताकत दिखाई है. किसानों ने शनिवार को हरियाणा में जींद के उचाना कलां में परेड का रिहर्सल किया. रविवार को इसका नेतृत्व महिला किसान करने वाली हैं. इस दौरान एक किसान ने जानकारी दी कि रविवार को परेड में करीब 5000 वाहन और 20,000 किसान हिस्सा लेंगे.

आपको बता दें कि दिल्ली और आसपास की सीमाओं पर करीब 8 महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर अपने आंदोलन की रूपरेखा की घोषणा की है. किसानों ने स्वतंत्रता दिवस को ‘किसान-मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद देशभर के किसान प्रखंड और तहसील स्तर पर स्वतंत्रता दिवस के दिन ‘तिरंगा रैलियां’ निकालेंगे. हालांकि किसानों ने जोर देते हुए कहा कि वे दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगे.

किसान नेता जगमोहन सिंह ने कहा है कि सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन स्थल स्थित मुख्य मंच से लेकर करीब आठ किलोमीटर दूर केएमपी एक्सप्रेस तक मार्च निकालने का काम किया जाएगा. किसानों ने जोर देते हुए कहा कि 15 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा रैली शांतिपूर्ण होंगी और दिल्ली से दूरी रखी जाएंगी. 26 जनवरी के घटनाक्रम ने हमारे आंदोलन को बदनाम करने का काम किया गया था, इसलिए 15 अगस्त को तिरंगा मार्च दिल्ली में नहीं आएंगे, लेकिन हमारा आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हमारी मांगें केंद्र सरकार नहीं मान ले.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel