34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आफत बनकर आयी है अक्टूबर की बारिश, टूट सकते हैं केरल के ये दस बांध, रेड अलर्ट जारी

दक्षिण भारत में भी बारिश ने अपना भयंकर रूप दिखाया है जिसकी वजह से केरल में दस बांधों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 1960 के बाद पहली बार इस साल अक्टूबर के महीने में सबसे अधिक वर्षा हुई.

मानसून की बारिश जाते-जाते अपना रौद्र रूप दिखा रही है जिसकी वजह से देश के कई इलाकों में मौसम विभाग को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज भारी बारिश हुई जिसके कारण उत्तराखंड में पांच लोगों की मौत हो गयी है.

दक्षिण भारत में भी बारिश ने अपना भयंकर रूप दिखाया है जिसकी वजह से केरल में दस बांधों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 1960 के बाद पहली बार इस साल अक्टूबर के महीने में सबसे अधिक वर्षा हुई. शहर में 93.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है.

Also Read: CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के टर्म वन की डेटशीट, इस तारीख को होगी परीक्षा…
भारी बारिश से सभाएं स्थगित

राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं तेलंगाना के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश एवं खराब मौसम के कारण खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को निर्धारित अपनी चुनावी सभाओं को स्थगित कर दिया जबकि उत्तर प्रदेश के बुढाणा में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव की रैली रद्द करनी पड़ी क्योंकि सभा स्थल पर पानी भर गया था.

चारधाम यात्रा रोकी गयी

उत्तराखंड में प्रशासन ने रविवार तक हरिद्वार एवं ऋषिकेश पहुंच चुके चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों को मौसम में सुधार आने तक आगे नहीं बढ़ने की सलाह दी है. राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में नेपाल के तीन श्रमिकों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये.

पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले में लैंसडौन क्षेत्र के समखाल में भारी बारिश के चलते खेत का मलबा मजदूरों के टैंट पर आ गिरा जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया है. उधर, चंपावत जिले के सेलखोला में मकान ढह जाने से दो लोगों की जान चली गयी.

राज्य आपात अभियान केंद्र ने यह जानकारी दी. ऋषिकेश में यात्री वाहनों को चंद्रभागा पुल, तपोवन, लक्ष्मण झूला एवं मुनी की रेती भद्रकाली बैरियर पार नहीं करने दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सचिवालय में राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया एवं मौसम संबंधी नयी जानकारियां हासिल की तथा सड़कों एवं राजमार्गों की स्थितियां जानी.

केरल में भारी बारिश से 22 की मौत

केरल में भारी बारिश के कारण रविवार तक 22 लोगों की मौत हो गयी तथा तटबंध क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ रहा है. राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि दस बांधों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है तथा सबरीमला मंदिर के लिए तीर्थाटन रोक दिया गया है. केरल में 20 अक्टूबर तक भारी वर्षा की आशंका है.

Posted By : Rajneesh Anand

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें