26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विपक्षी सांसद माफी मांगें, तो निलंबन वापस लिया जा सकता है: प्रह्लाद जोशी

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जो लोग अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं और माफी मांग लेते हैं, वे महान होते हैं. अगर सांसद ऐसा अहंकार दिखायेंगे, तो हम क्या कर सकते हैं? यदि वे गांधी प्रतिमा के पास बैठना चाहते हैं, तो हम उनसे कहना चाहेंगे कि हमें आपके सेहत की चिंता है. ऐसा मत कीजिए.

सरकार ने कहा है कि अगर विपक्षी सांसद माफी मांग लें, तो उनका निलंबन वापस लिया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मैंने हाउस में कहा कि अगर विपक्षी दल यह आश्वासन दें कि सांसद फिर से आसन के सामने तख्तियां नहीं दिखायेंगे, दुर्व्यवहार नहीं करेंगे, तो उनका निलंबन वापस लिया जा सकता है.

गलती स्वीकार कर माफी मांगने वाले होते हैं महान: प्रह्लाद जोशी

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जो लोग अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं और माफी मांग लेते हैं, वे महान होते हैं. अगर सांसद ऐसा अहंकार दिखायेंगे, तो हम क्या कर सकते हैं? यदि वे गांधी प्रतिमा के पास बैठना चाहते हैं, तो हम उनसे कहना चाहेंगे कि हमें आपके सेहत की चिंता है. ऐसा मत कीजिए.

Also Read: लोकसभा-राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई बैठक, TMC-AAP ने बनाई दूरी
शाम तक बैठने के बाद घर जाकर करें आराम

अगर आप बैठना ही चाहते हैं, तो सुबह से शाम तक यहां बैठें और उसके बाद अपने घर चले जायें. आराम करें. अगले दिन फिर सुबह आयें और अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखें. जनता आपके व्यवहार को देख रही है. जब सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है, तो आप क्या कर रहे हैं. आप जो कर रहे हैं, यह सही नहीं है.

50 घंटे का विरोध प्रदर्शन

बता दें कि संसद में अशोभनीय व्यवहार करने और आसन की अवमानना के मामले में राज्यसभा के 20 और लोकसभा के 4 सदस्यों को निलंबित किया गया है. इसके विरोध में विपक्षी सांसदों ने 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. आज लोकसभा में एनसीपी, डीएमके और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस के चार सदस्यों का निलंबन वापस लिये जाने की मांग की.

विपक्ष गारंटी दे कि फिर तख्तियां नहीं दिखायी जायेंगी

इस पर जोशी ने कहा कि क्या विपक्ष के नेता इस बात की गारंटी देंगे कि फिर से सदन में तख्तियां नहीं दिखायी जायेंगी. दूसरी तरफ, प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘हम कहते आ रहे हैं कि सरकार महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार है और आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड से उबरने के बाद कामकाज फिर से संभाल लिया है. विपक्ष चाहे, तो आज ही हम चर्चा के लिए तैयार हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें