12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IAS टॉपर टीना डाबी पति अतहर आमिर से लेंगी तलाक, दोनों ने फैमिली कोर्ट में दायर की अर्जी

2015 बैच की आइएएस टॉपर रही टीना डाबी (Tina Dabi) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. टीना डाबी और यूपीएससी के फ़ेलो टॉपर अतहर आमिर खान (Athar Aamir) एक-दूसरे से अलग होने जा रहे है.

2015 बैच की आइएएस टॉपर रही टीना डाबी (Tina Dabi) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. टीना डाबी और यूपीएससी के फ़ेलो टॉपर अतहर आमिर खान (Athar Aamir) एक-दूसरे से अलग होने जा रहे है. टीना डाबी और उनके पति IAS अतहर आमिर ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है. जानकारी के मुताबिक टीना डाबी और अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है.

बता दें कि दोनों 2018 में शादी के बंधन में बंधे थें. हाल ही में टीना ने सोशल मीडिया प्रोफाइल में बदलाव किया था. गौरतलब है कि 2015 बैच में अतहर आमिर सेकेंड टॉपर रहे थे. यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद ही दोनों में जान-पहचान हुई थी और उन्होंने बाद में शादी कर ली थी. दोनों की शादी ने देश में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अतहर आमिर कश्मीर के हैं और दोनों ने पहलगाम में शादी भी की थी.

Also Read: Lockdown In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में फिर से लगेगा लॉकडाउन? CM शिवराज ने दी जानकारी

गौरतलब है कि भोपाल की रहने वाली टीना डाबी टेलीकॉम डिपार्टमेंट में काम करने वाले जसवंत डाबी और इंजीनियर हिमानी डाबी की बेटी हैं. टीना ने दिल्ली के जीसस एंड मैरी कान्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ वुमेन पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. टीना ने 22 साल की उम्र में यूपीएससी में टॉप किया था. टीना राजस्थान के भीलवाड़ा में एसडीएम के पद पर तैनात थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel