29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हिंसक प्रदर्शन के मास्टरमाइंड खालिस्तानी अवतार सिंह खांडा की कैसे हुई मौत?

Avtar Singh Khanda Dead : खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स नाम के उग्रवादी संगठन के चीफ रहे अवतार सिंह खांडा की मौत की खबर आ रही है. मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. एक गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद अवतार सिंह खांडा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Avtar Singh Khanda Dead : लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हिंसक प्रदर्शन के मास्टरमाइंड रहे खालिस्तानी अवतार सिंह खांडा के संबंध में बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खांडा की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स नाम के उग्रवादी संगठन के चीफ रहे अवतार सिंह खांडा की बर्मिंगम के एक अस्पताल में मौत हुई है. यहां वे इलाज के लिए भर्ती कराये गये थे. हालांकि अबतक अवतार की मौत की वजह सामने नहीं आयी है.

अवतार सिंह खांडा की कैसे हुई मौत

खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स नाम के उग्रवादी संगठन के चीफ रहे अवतार सिंह खांडा की मौत कैसे हुई. यह सभी जानना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब के लिए मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है. आपको बता दें कि इसी साल 19 मार्च को भारतीय उच्चायोग पर हुई हिंसा के दौरान उपद्रवी भीड़ ने भारत का झंडा भी उतार लिया था जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी. भारत के झंडा की जगह यहां खालिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश की थी. हालांकि उच्चायोग के अधिकारियों के विरोध की वजह से वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाये थे.

Also Read: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हिंसा का मास्टरमाइंड अवतार सिंह खांडा आतंकी संगठन KLF का भी प्रमुख!

उल्लेखनीय है कि खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स नाम के उग्रवादी संगठन के चीफ रहे अवतार सिंह खांडा के दीप सिद्धू के भी रिश्ते थे, जिसने वारिस पंजाब दे नाम का संगठन बनाया था.

खांडा को कराया गया था अस्पताल में भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद अवतार सिंह खांडा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खांडा को कई दिनों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखने की खबर आयी थी, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. खांडा को रणजोध सिंह के नाम से भी लोग जानते थे. वे कई बार यूके में खुद को राजनीतिक शरणार्थी का दर्जा दिलाने की मांग कर चुके थे. खांडा के पिता भी खालिस्तानी आतंकी थे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने 1991 में ढेर कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें