11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather: बर्फबारी के कारण श्रीनगर जाने वाली सभी उड़ानें रद्द, UP, झारखंड समेत इन इलाकों में होगी बारिश

झारखंड-बिहार और यूपी में बारिश की संभावना नजर आ रही हैं. स्काइमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबित, देश में आने वाले एक दो दिनों में बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है.

देश के राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. जहां दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से तेज हवाएं चल रही है. तो वहीं, झारखंड-बिहार और यूपी में बारिश की संभावना नजर आ रही हैं. स्काइमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबित, देश में आने वाले एक दो दिनों में बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बन रही है. पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में इस पूरे हफ्ते बारिश होने का अनुमान है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, कश्मीर में बर्फबारी का दौर भी जारी है. कश्मीर घाटी में आज यानी बुधवार को ताजा बर्फबारी हुई. जिससे सर्दी में इजाफा हो गया है.

इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश: देश के कई राज्यों में आज मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी व्यापक बरसात हैं. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी प्रभाव के कारण हल्की वर्षा के साथ-साथ बर्फबारी होने का अनुमान जताया है. बीते दिन उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों पर हिमपात हुआ था. आज भी बारिश और हिमपात का अनुमान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों बारिश हो सकती है.

वहीं, फरवरी के आखिरी सप्ताह आते आते देश के कुछ राज्यों में गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है. राजस्थान के बाड़मेर इलाके में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. उम्मीद की जा रही है आने वाले पांच से छह दिनों में इलाके में और गर्मी बढ़ेगी. बाड़मेर के अलावा जैसलमेर, जालौर सिरोही जोधपुर में भी तापमान में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें