Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 23 से 27 नवंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में लगातार भारी बारिश हो सकती है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. 24 और 25 नवंबर को यहां बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं तमिलनाडु में 23 से 25 नवंबर तक, केरल और माहे में 23 से 26 नवंबर तक और लक्षद्वीप में 23 नवंबर को तेज बारिश की संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली को फिलहाल जहरीली हवा से कोई राहत नहीं मिलती नजर आ रही है. शनिवार को भी वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज की गई. आईएमडी ने देश की राजधानी में कोहरे का अनुमान जताया है. 23 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है.
बिहार में बढ़ने वाली है ठंड
बिहार में हल्की ठंड की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अब रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इससे कई जिलों में सर्दी बढ़ेगी. अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और बारिश की उम्मीद नहीं है.
झारखंड में अब ठंड बढ़ने लगेगी
झारखंड के मौसम में अब बदलाव दिखने को मिलेगा और सुबह कोहरा, धुंध और बादल छाए रह सकते हैं. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड में भी महसूस होने लगेगा. इससे ठंडी हवाएं चलेंगी. 26 और 27 नवंबर को तापमान और गिरने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Warning: बंगाल की खाड़ी में हलचल तेज, 23 से 27 नवंबर तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, IMD अलर्ट
मध्य भारत के तापमान में होगी बढ़ोतरी
आईएमडी के अनुसार, पश्चिम और मध्य भारत में अब रात का तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. इसके बाद मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और तापमान स्थिर रहने की संभावना है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक रात का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके बाद वहां भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा.
यहां छाएगा हल्का से मध्यम कोहरा
पूर्वोत्तर भारत में रात का तापमान करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके बाद मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. देश के बाकी इलाकों में तापमान सामान्य रहेगा. वहीं अगले 4 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत और उत्तर प्रदेश में हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सुबह के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस हो सकता है.

