तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज यह घोषणा की है कि चेन्नई और आसपास के जिलों में हुई भारी बारिश के बाद वहां दो दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे. चेन्नई से सटे कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू में भारी बारिश हुई है.
गौरतलब है कि चेन्नई में शनिवार रात से बारिश शुरू हुई है, जिसकी वजह से शहर में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. राज्य सरकार ने नागरिकों को चेतावनी दी और बचाव कार्य के लिए भी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
चेन्नई में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. तमिलनाडु के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. आज रविवार को भी यहां बहुत तेज बारिश हो रही है.
Posted By : Rajneesh Anand