25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heavy Rain Alert: 9 से 14 मार्च तक भारी बारिश, एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम  

Heavy Rain Alert: आईएमडी के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज (9 मार्च) को एक्टिव हो सकता है. इसका असर 14 मार्च तक नजर आ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है.

Heavy Rain Alert: 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसका असर 14 मार्च तक कई राज्यों में दिख सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से पहाड़ों समेत मैदानी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा  समेत कई और राज्यों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. IMD की मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन के मुताबिक 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसका खासा असर पहाड़ी राज्यों में दिखेगा. राय के मुताबिक 9 से 13 मार्च तक हल्की आंधी और बारिश की संभावना है. इसके साथ ही, दक्षिण भारत में पूर्वी लहर के मजबूत होने के कारण 11 मार्च के आसपास भारी बारिश की उम्मीद है, खासकर तमिलनाडु में तेज बारिश हो सकती है. उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में तापमान में इस दौरान इजाफा हो सकता है.

बदलेगा मौसम सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य असम और उससे सटे हुए स्थानों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. Cyclonic Circulation 1.5 किमी ऊंचाई तक बना हुआ है. इसके साथ एक ट्रफ भी मौजूद है. इसके अलावा आंतरिक तमिलनाडु और उसके आस-पास के इलाकों पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आज यानी 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर दस्तक दे सकता है. इसके कारण कई राज्यों में बारिश और तेज हवा का नया दौर शुरू हो सकता है.

बारिश और बर्फबारी के कारण बढ़ेगी ठंड

मौसमी सिस्टम बदले के कारण कई इलाकों में एक बार फिर सर्दी की दस्तक हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में 12 से 15 मार्च तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 13 से 14 मार्च को दिल्ली-एनसीआर समेत कई और इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

मौसम संबंधित खास पॉइंट

  • मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 9 से 14 मार्च बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है.
  • जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 10 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है.
  • कच्छ क्षेत्र में नई उष्ण लहर का दौर शुरू हो गया है.9 से 12 मार्च तक गुजरात और कोंकण क्षेत्र में इसका प्रभाव दिखेगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी

कैसा रहेगा अगले पांच दिनों का मौसम

  • मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस का क्रमिक इजाफा हो सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि इसके मौसम में कोई बड़े बदलाव का अनुमान नहीं है.
  • मध्य और पूर्वी भारत और महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का क्रमिक इजाफा हो सकता है.
  • गुजरात राज्य में अगले चार दिनों में  अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का क्रमिक इजाफा हो सकता है.
  • देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल

दिल्ली एनसीआर में रविवार को खिली धूप के बीच न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में आसमान साफ रहेगा और शाम के समय बादल छाए रह सकते हैं. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

अगले 24 घंटें में कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 9 मार्च को गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. 10 और 11 मार्च को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ जाएगी. 10 और 11 मार्च को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है. 9 मार्च से तमिलनाडु और दक्षिण केरल के तटीय क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 और 12 मार्च को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश की तीव्रता काफी बढ़ सकती है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें