27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मिलिए 1 करोड़ों रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूलने वाली रोजलिन अरोकिया मैरी से, जिसकी प्रशंसा रेल मंत्रालय ने की

रेल मंत्रालय ने यात्रियों से एक करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूलने वाली पहली महिला टिकट जांच कर्मचारी की प्रशंसा की है. दक्षिण रेलवे की मुख्य टिकट निरीक्षक रोजलिन अरोकिया मैरी ने बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से अबतक 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है.

रेल मंत्रालय ने यात्रियों से एक करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूलने वाली पहली महिला टिकट जांच कर्मचारी की प्रशंसा की है. दक्षिण रेलवे की मुख्य टिकट निरीक्षक रोजलिन अरोकिया मैरी ने बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से अबतक 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है. जिसे लेकर रेल मंत्रालय ने टिकट चेकर की तारीफ करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। तस्वीर में सुश्री मैरी को यात्रियों से जुर्माना वसूलते और यात्रियों से टिकटों की जांच करते हुए दिखाया गया है।


रेल मंत्रालय ने किया ट्वीट 

रेल मंत्रालय द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया कि, “अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए, @GMSRailway की CTI (मुख्य टिकट निरीक्षक) श्रीमती रोजलिन अरोकिया मैरी, भारतीय रेलवे के टिकट-जांच कर्मचारियों पर 1.03 रुपये का जुर्माना वसूल करने वाली पहली महिला बन गई हैं. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें