19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

67 साल के दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तानी महिला से की दूसरी शादी, हसीना पारकर के बेटे ने NIA के सामने किया खुलासा

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की ओर से दायर आरोपपत्र में कहा गया है कि अलीशाह ने अपने बयान में दाऊद इब्राहिम के पूरे खानदान का ब्योरा दिया है, जिसमें उसने दावा किया है कि गैंस्टर ने खुद को पाकिस्तान के कराची में किसी अन्य स्थान पर छुपाया हुआ है.

नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (67) की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सामने सनीसनीखेज दावा किया है कि 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले का प्रमुख आरोपी दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में ही पठान परिवार की महिला से दूसरी शादी की है. वह केवल अफवाह फैला रहा है. हसीना पारकर के बेटे ने सितंबर 2022 को एनआई के सामने दिए गए बयान में यह खुलासा किया है. अलीशाह पारकर ने यह भी कहा कि गैंगस्टर की पहली पत्नी व्हाट्सएप कॉल के जरिए लोगों के संपर्क में रहती है.

अलीशाह ने एनआईए को दिया खानदान का ब्योरा

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की ओर से दायर आरोपपत्र में कहा गया है कि अलीशाह ने अपने बयान में दाऊद इब्राहिम के पूरे खानदान का ब्योरा दिया है, जिसमें उसने दावा किया है कि गैंस्टर ने खुद को पाकिस्तान के कराची में किसी अन्य स्थान पर छुपाया हुआ है. जांच एजेंसी ने टेरर फंडिंग के मामले में दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों क खिलाफ केस दर्ज किया था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.

स्पेशल टीम बना रहा दाऊद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जानकारी मिली थी कि दाऊद इब्राहिम एक स्पेशल टीम बना रहा है, जो देश के बड़े नेताओं और कारोबारियों पर हमला कर सकती है. वे बड़े शहरों में हमले कर सकते हैं. इस मामले की जांच के दौरान एनआईए ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर का बयान दर्ज किया था. अलीशाह के बयान के अनुसार, दाऊद इब्राहिम के चार भाई और चार बहने हैं. उसने जांच एजेंसी को बताया कि दाऊद इब्राहिम ने दोबारा शादी की है. उसकी दूसरी पत्नी पाकिस्तानी पठान है.

दाऊद ने की दूसरी शादी

अलीशाह पारकर के अनुसार, दाऊद इब्राहिम हर किसी को बता रहा है कि उसने दूसरी शादी करने के लिए अपनी पहली बीवी माइजाबीन को तलाक दे दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है. इसके अलावा, दाऊद इब्राहिम का पता भी बदल गया है. अब वह कराची में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी के पास सुरक्षित एरिया में रहता है. अलीशाह पारकर ने आगे बताया कि वह दाऊद इब्राहिम की पत्नी माइजाबीन से कुछ महीने पहले जुलाई 2022 में दुबई में मिला था. उसने दावा किया कि वह दुबई में जैतून हामिद अंतुले के घर में रुका था.

Also Read: Dawood Ibrahim: इंटरपोल महासभा में बेनकाब हुआ पाकिस्तान, दाऊद इब्राहिम पर पूछे गये सवाल तो साध ली चुप्पी
कराची की डिफेंस कॉलोनी में रहता है दाऊद इब्राहिम

अलीशाह पारकर ने कहा कि दाऊद की पत्नी माइजाबीन त्योहारों पर भी मेरी पत्नी को फोन करती है. मेरी पत्नी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात करती है. फिलहाल, दाऊद इब्राहिम कासकर, हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख और मुमताज रहीम फाकी अपने परिवार के साथ पाकिस्तान के कराची स्थित डिफेंस कॉलोनी में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगहा के पीछे रहता है. अलीशाह पारकर के अनुसार, दाऊद इब्राहिम किसी के संपर्क में नहीं रहता.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel