13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो गया? रविवार को एलजी बैजल और केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे अमित शाह

देश राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार की शाम 5 बजे से उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया शामिल होंगे. गृह मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी मुताबिक, इस बैठक में दिल्ली में कोरोना संकट की स्थिति का जायजा लिया जाएगा, जिसमें राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के सदस्य भी हिस्सा लेंगे.

नयी दिल्ली : देश राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार की शाम 5 बजे से उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया शामिल होंगे. गृह मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी मुताबिक, इस बैठक में दिल्ली में कोरोना संकट की स्थिति का जायजा लिया जाएगा, जिसमें राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के सदस्य भी हिस्सा लेंगे.

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2000 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की बढ़ती तेजी ने सबको परेशानी में डाल दिया है. केंद्र सरकार से पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार को फटकार भी लगायी थी. अब देश के गृहमंत्री खुद इस मामले पर बैठक कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक रविवार शाम 5 बजे होगी. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया और उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयर भी शामिल रहेंगे.

बता दें कि देश की राजधानी में कोरोना वायरस ने भयानक तरीके से रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को यहां कोरोना से संक्रमित के नये मरीजों की संख्या ने पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिये हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्‍ली में कोरोना के लिए की गयी जांच में 2,137 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इन नये मामलों के साथ दिल्‍ली में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या 36,824 हो चुकी है. पिछले 15 दिनों में देश के दो राज्य दिल्‍ली और चेन्‍नई में मुंबई से दोगुनी रफ्तार से कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, दिल्‍ली में अहमदाबाद से तीन गुना तेजी से मरीज बढ़े हैं.

Also Read: दिल्ली में धीमी है कोरोना टेस्ट की रफ्तार पर बढ़ रहे मरीज, जानें दूसरे राज्यों का क्या है हाल

इसके साथ ही, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यहां के अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की भी बात की जा रही है. संभावना यह है कि रविवार को अमित शाह इन सभी मसलों पर चर्चा कर सकते हैं.

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें