7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करनाल की घटना पर बोले सीएम खट्टर, किसानों और उनके नेताओं के बयानों पर कभी नहीं लगायी रोक

Haryana News : करनाल के कैमला गांव में रविवार को तय किये गये किसान महापंचायत से पहले किसानों के खिलाफ पुलिस की ओर से किये गये कार्रवाई पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने कथित किसानों और उनके नेताओं के बयानों पर कभी रोक नहीं लगायी.

Haryana News : करनाल के कैमला गांव में रविवार को तय किये गये किसान महापंचायत से पहले किसानों के खिलाफ पुलिस की ओर से किये गये कार्रवाई पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने कथित किसानों और उनके नेताओं के बयानों पर कभी रोक नहीं लगायी.

सीएम खट्टर ने कहा कि किसानों का आंदोलन जारी है. देश भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के बावजूद हमने और हमारी सरकार ने किसानों के लिए बेहतर व्यवस्था और सुविधाएं मुहैया कराने का भरपूर प्रयास किया. सीएम ने कहा कि अगर कोई अपनी बात रखना चाहता है, तो उसे रोकना जायज नहीं है.

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि लोग डॉ. बीआर आंबेडकर के द्वारा दिए हुए संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन बर्दाश्त करेंगे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि 1975 में कांग्रेस की सरकार ने देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की थी. उस दौर में आम जनता को कांग्रेस के गलत इरादों का एहसास हुआ था. जिसके बाद देश की जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था.

करनाल में किसानों और पुलिस के बीच हुए तकरार पर सीएम खट्टर ने कहा कि
प्रदर्शनकारी किसानों से प्रशासन ने शनिवार को बात की थी. उस दौरान किसान सांकेतिक प्रदर्शन को तैयार हुए थे. लेकिन, आंदोलन के लिए नहीं. इसके बाद किसानों पर विश्वास करते हुए प्रशासन ने किसान महापंचायत बुलाने की सारी तैयारियां की थी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज के महापंचायत कार्यक्रम में पांच हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. हालांकि, इस दौरान कुछ युवा अपने वादे को भूल गये और ये बात यहां तक पहुंच गयी.

Also Read: हरियाणा के करनाल में किसानों पर दागे गये आंसू गैस के गोले, मनोहर लाल खट्टर ने रद्द किया प्रोग्राम, विपक्ष ने साधा निशाना

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें