29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: हमास का सबसे बड़ा हमला, इजराइल में सन्नाटा! 22 नागरिकों की मौत, 250 से अधिक घायल, देखें अपडेट

शनिवार की दोपहर इजराइल में लगातार हुए बम धमाकों ने सबको सन्न कर दिया. शुरुआत में हुई अफरा-तफरी के बाद पूरे देश में सन्नाटे का माहौल हो गया है. बता दें कि इस घटना में 22 लोगों के मारे जाने की खबर है साथ ही 250 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है. देखें इस खबर से जुड़ी सारे अपडेट...

Rocket Attack On Israel : शनिवार की दोपहर इजराइल में लगातार हुए बम धमाकों ने सबको सन्न कर दिया. शुरुआत में हुई अफरा-तफरी के बाद पूरे देश में सन्नाटे का माहौल हो गया है. बता दें कि इस घटना में 22 लोगों के मारे जाने की खबर है साथ ही 250 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है. इजराइल में लगातार बड़े बम धमाकों से देशभर में सायरन सुनाई दिए. इस हमले की जिम्मेदारी हमास ने ली है. गाजा पट्टी में सक्रिय फलस्तीनी उग्रवादियों ने शनिवार तड़के इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे, जिससे देशभर में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज उठे. उग्रवादियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद एक बार जंग के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं. गाजा पट्टी के आकाश में इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट की आवाजें गूंजी, जबकि इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी तेल अवीव में भी सुनाई दी.

Undefined
Video: हमास का सबसे बड़ा हमला, इजराइल में सन्नाटा! 22 नागरिकों की मौत, 250 से अधिक घायल, देखें अपडेट 2
देश में आपातकाल घोषित!

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव एजेंसी ने बताया कि दक्षिणी इजराइल में एक इमारत से रॉकेट टकराने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. एजेंसी के मुताबिक, इसके अलावा रॉकेट के छर्रे से 20 वर्षीय युवक को हल्की-फुल्की चोट आई है. इजराइल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, इजराइली सेना रॉकेट दागे जाने के जवाब में आमतौर पर हवाई हमले करती है, जिसकी वजह से जंग के खतरे के आसार दिखाई दे रहे हैं. रॉकेट दागने की जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने भी नहीं ली है, लेकिन इजराइल हमास उग्रवादी समूह को इस तरह के हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार ठहराता है.

‘इस युद्ध में इजराइल जीतेगा’

इजराइल के रक्षा मंत्री ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. उन्होंने दावा किया कि इस युद्ध में ‘‘इजराइल जीतेगा.’’ तेल अवीव में इजराइली सैन्य मुख्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि हमास ने आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल में रॉकेट हमला करके ‘‘बड़ी गलती की है.’’ गाजा पर शासन करने वाले उग्रवादी समूह हमास और इजराइल के बीच वर्षों में सबसे गंभीर तनाव में से एक में, हमास के बंदूकधारियों ने कई स्थानों पर सीमा पार कर इजराइल में घुसपैठ की. गैलेंट ने कहा, ‘‘इजराइल इस युद्ध में जीत हासिल करेगा.’’

नेतन्याहू ने देश की जनता से कहा, ‘‘हम युद्ध में हैं’’

हमास के अभूतपूर्व रॉकेट हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि ‘‘हम युद्ध में हैं.’’ हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजराइल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह बात कही. उन्होंने दावा किया कि हमास ‘‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा.’’

‘अभियान नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है’

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम युद्ध में हैं. अभियान नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है.’’ प्रधानमंत्री ने सेना को हमास के चरमपंथियों के घुसपैठ वाले शहरों को खाली करने का भी आदेश दिया, जहां चरमपंथियों और इजराइली सैनिकों के बीच गोलीबारी जारी है. इजराइली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फलस्तीनी चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में घुसपैठ की है और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने का सुझाव दिया गया है. फलस्तीनी चरमपंथियों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी से इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे और अपने दर्जनों लड़ाकों की इजराइल की सीमा में घुसपैठ करा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें